Mobile Purchase Centers Launch for Wheat Procurement in Deoria मोबाइल क्रय केंद्रों से खरीदा गया 12 हजार कुंतल गेहूँ, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMobile Purchase Centers Launch for Wheat Procurement in Deoria

मोबाइल क्रय केंद्रों से खरीदा गया 12 हजार कुंतल गेहूँ

Deoria News - देवरिया में किसानों की सुविधा के लिए 28 मोबाइल क्रय केन्द्र शुरू किए गए हैं। किसानों के फोन पर ये केन्द्र उनके दरवाजे पर गेहूं खरीदने पहुंचते हैं। अब तक 12000 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। शासन ने 10 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल क्रय केंद्रों से खरीदा गया 12 हजार कुंतल गेहूँ

देवरिया, निज संवाददाता। किसानों के दरवाजे पर पहुंच गेहूं की खरीद हो रही है। किसानों के एक फोन करने पर मोबाइल क्रय केन्द्र उनके घर पहुंच रहा है। किसानों का गेहूं खरीदने को 28 मोबाइल क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्र प्रभारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। अब-तक मोबाइल क्रय केन्द्र से 12000 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। अभी तक कुल 21 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है। किसानों का सरकारी मूल्य पर गेहूं की खरीद करने को जिले में कुल 97 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। शासन ने जिले को 10 लाख 20 हजार कुंतल गेहूं खरीदने का टारगेट दिया है। अप्रैल महीने में गेहूं कटाई के साथ ही क्रय केन्द्रों पर खरीद भी तेज हो गयी। लेकिन सरकारी मूल्य पर व्यापारी भी गांव-गांव पिकप, इलेक्ट्रानिक कांटा लेकर किसानों से गेहूं की खरीदारी करने लगे। इससे क्रय केन्द्रों पर खरीद सुस्त हो गयी। यह देख शासन ने किसानों का सत्यापन कराने से छूट दे दिया। खरीद में तेजी लाने तथा लक्ष्य पूरा करने को जिले में 28 मोबाइल क्रय केन्द्र बनाये गये। इच्छुक किसान अपने क्षेत्र के खाद्य विभाग के विपणन निरीक्षकों व क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों से संपर्क कर दरवाजे से ही गेहूं की बिक्री कर सकते हैं। सदर ब्लाक के विपणन निरीक्षक यतीश राय ने परसिया मल्ल पहुंच किसान दिग्विजय नाथ मल्ल का गेहूं तौल कराया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मोबाइल क्रय केन्द्र शुरू किया गया है।

यहां बनाया गया है मोबाइल क्रय केन्द्र

देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, देसही देवरिया, बैतालपुर, गौरी बाजार, रूद्रपुर, गड़ेर, भागलपुर, लार, सलेमपुर, भटनी, भाटपाररानी, बनकटा, पैक्स परसिया भगौती, डिघवा पौटवा, बैकुठपुर, देवपुर, स्वीकृतपुरा, मठिया तिवारी, धर्मपुर छपरा, बढ़या फुलवरिया, रामचक खोरमा, हरैसा बसंतपुर, उप मंडी तरकुलवा में मोबाइल क्रय केन्द्र बनाया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए उक्त सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों का नंबर जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।