आमने सामने की टक्कर में तीन बाइक सवार घायल, एक रेफर
Mirzapur News - राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में शुक्रवार की सुबह

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में शुक्रवार की सुबह लगभग 10:00 बजे दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार तीन जख्मी हो गए। दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया है l जबकि एक घायल को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।जिसकी हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी 48 वर्षीय उदय सिंह शुक्रवार की सुबह नदीहार बाजार आए थे। इसी दौरान सामने से आ रहे थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी एक ही बाइक पर सवार 18 वर्षीय शिवम, 21 वर्षीय गुलशन से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस 108 चालक अमरनाथ तथा एमटी विशाल पटेल ने शिवम व गुलशन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जबकि गम्भीर रूप से जख्मी उदय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा हालत गंभीर होने पर अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।