remove illegal encroachments from dehradun mussoorie today pwd announce strict action देहरादून और मसूरी से आज हटा लें अवैध कब्जे, कल से होगा सख्त ऐक्शन; PWD का ऐलान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़remove illegal encroachments from dehradun mussoorie today pwd announce strict action

देहरादून और मसूरी से आज हटा लें अवैध कब्जे, कल से होगा सख्त ऐक्शन; PWD का ऐलान

देहरादून और मसूरी की मुख्य सड़क और फुटपाथ अवरुद्ध करने वालों पर जुर्माने के साथ ही अब मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सड़क और फुटपाथ से अवैध कब्जे हटाने के लिए शुक्रवार तक समय दे दिया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 25 April 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून और मसूरी से आज हटा लें अवैध कब्जे, कल से होगा सख्त ऐक्शन; PWD का ऐलान

देहरादून और मसूरी की मुख्य सड़क और फुटपाथ अवरुद्ध करने वालों पर जुर्माने के साथ ही अब मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सड़क और फुटपाथ से अवैध कब्जे हटाने के लिए शुक्रवार तक समय दे दिया है। इसके बाद शनिवार से पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटक सीजन के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। पर, कई जगह सड़क पर निर्माण सामग्री और मलबा नजर आता है, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा है। फुटपाथ पर भी रेहड़ी-ठेली और अस्थायी दुकानें खुल जाती हैं, जिससे राहगीरों को भी मुश्किलें आ रही हैं। लोग सड़क पर चलने को मजबूर हो जाते हैं। लिहाजा, लोनिवि सड़क और फुटपाथ अवरुद्ध करने वालों पर कार्रवाई करने जा रहा है। लोनिवि-प्रांतीय खंड ने सार्वजनिक नोटिस से सड़क और फुटपाथ से कब्जा हटाने को 25 अप्रैल तक समय दिया है। इसके बाद पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई होगी।

इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्लान जल्द पूरा कराया जाए

इंदिरा मार्केट रि-डेवलपमेंट प्लान का काम पूरा नहीं होने पर लोगों ने रोष जताया है। उन्होंने एमडीडीए के उपाध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर यह काम जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग उठाई है। सीपीएम के सचिव अनंत आकाश‌ और व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अशोक सचदेवा ने कहा कि इंदिरा मार्केट रि-डिवलपमेंट प्लान का काम ढाई साल पहले शुरू हो गया था। लेकिन, देरी से इस योजना की लागत बढ़ती जा रही है। शुभारंभ के समय सरकार ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ साल में यह योजना पूरी कर ली जाएगी। लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है।

पांच मई तक सड़कें गड्ढामुक्त की जाएंगी

पर्यटक सीजन एवं चारधाम यात्रा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पांच मई तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाना है, ताकि पैचवर्क के काम में व्यवधान उत्पन्न ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।