भालू ने हमले से व्यक्ति घायल
मोरी , संवाददाता।मोरी , संवाददाता। मोरी ब्लॉक के ओसला गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर गुरूवार को हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर म

मोरी ब्लॉक के ओसला गांव में बुधवार को भालू के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी मोरी पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क के ओसला गांव में निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र राजिनन्द उम्र 40 वर्ष अपनी भेड़ बकरियों को चुगाने फफराला तोक में गया था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य भेड़ पालकों ने हल्ला कर किसी तरह भालू को भगाकर उसे बचाया और उपचार के लिए पीएचसी मोरी ले आए। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह रावत ने कहा कि पार्क क्षेत्र में भालूओं के हमले ग्रामीण आये दिन परेशान हैं। जिसके लिए उन्होंने पार्क प्रशासन से वन कर्मियों की गश्त लगाने को कहा है। उन्होंने भालू के हमले से घायल को उचित मुआवजा दिया जाए जाने की मांग की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।