Bear Attack in Osla Village Man Severely Injured and Referred to Higher Center भालू ने हमले से व्यक्ति घायल, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBear Attack in Osla Village Man Severely Injured and Referred to Higher Center

भालू ने हमले से व्यक्ति घायल

मोरी , संवाददाता।मोरी , संवाददाता। मोरी ब्लॉक के ओसला गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर गुरूवार को हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर म

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 16 April 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
भालू ने हमले से व्यक्ति घायल

मोरी ब्लॉक के ओसला गांव में बुधवार को भालू के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी मोरी पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क के ओसला गांव में निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र राजिनन्द उम्र 40 वर्ष अपनी भेड़ बकरियों को चुगाने फफराला तोक में गया था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य भेड़ पालकों ने हल्ला कर किसी तरह भालू को भगाकर उसे बचाया और उपचार के लिए पीएचसी मोरी ले आए। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह रावत ने कहा कि पार्क क्षेत्र में भालूओं के हमले ग्रामीण आये दिन परेशान हैं। जिसके लिए उन्होंने पार्क प्रशासन से वन कर्मियों की गश्त लगाने को कहा है। उन्होंने भालू के हमले से घायल को उचित मुआवजा दिया जाए जाने की मांग की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।