अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग हुए घायल
Sonbhadra News - बभनी में रविवार शाम को अलग-अलग हादसों में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाएं मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर के साथ-साथ अनियंत्रित मोटरसाइकिल...

बभनी। स्थानीय विकास खंड में रविवार की शाम अलग-अलग हादसों में कुल तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया। रविवार की शाम होते ही क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मोटरसाइकिल बोलेरो की टक्कर हो गई तो वहीं तो कहीं मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें पिपरा खाड़ गांव के समीप 65 वर्षीय जुगेश्वर घायल हो गए। करकच्छी निवासी 40 वर्षीय मान रूप और इकदीरी निवासी 32 वर्षीय रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डा. फिरोज आबेदिन ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि रविवार की शाम को अलग-अलग स्थान पर दुर्घटना हुई है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। उनके परिजनों को सूचित भी किया गया है। जिससे परिजन बेहतर इलाज करा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।