Lawyer Shot in Bathroom During Wedding Ceremony in Jaunpur अधिवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, बाल बाल बचे, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLawyer Shot in Bathroom During Wedding Ceremony in Jaunpur

अधिवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, बाल बाल बचे

Jaunpur News - जौनपुर के शंभूपुर नोनरा गांव में शादी समारोह के दौरान एक अधिवक्ता को बाथरूम में गोली मारी गई। यह घटना पुरानी दुश्मनी के चलते हुई, लेकिन गोली उनके बाएं हाथ के पंजे पर लगी, जिससे उनकी जान बच गई। घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 21 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, बाल बाल बचे

जौनपुर,संवाददाता। सुरेरी थाना क्षेत्र के शंभूपुर नोनरा गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में गए अधिवक्ता को पहले से घात लगाएं हमलावरों ने बाथरूम करते समय गोली मार दिया। संयोग था कि गोली अधिवक्ता के बाये हाथ के पंजे पर लगी जिसके कारण अधिवक्ता की जान बच गई। हाथ में गोली लगने से घायल अधिवक्ता को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने पुलिस केस होने की बात करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल अधिवक्ता जिला अस्पताल में भर्ती है। सुरेरी थाना क्षेत्र के शंभूपुर नोनरा गांव निवासी संदीप कुमार दुबे पुत्र विंध्यवासिनी दुबे मड़ियाहू तहसील में अधिवक्ता है। 20 अप्रैल की शाम गांव के गोविंद शुक्ला की लड़की की शादी में शामिल होने गए हुए थे। बताते हैं कि वैवाहिक समारोह में रात 10 बजे द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय अधिवक्ता बाथरूम करने चले गए। पुरानी दुश्मनी को लेकर पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ हमलावरो ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए तमंचे से गोली मार दिया। अधिवक्ता ने गोली चलाते समय हमलावरों को देख लिया था जिसकी वजह से वह चिल्ला पड़े। गोली दाहिने पंजे में जा लगी। गोली लगने के बाद अधिवक्ता शादी समारोह में जुटे मेहमानों के बीच खून से लथपत होकर पहुंच गए। अधिकता की हालत देखते हुए हमलावरों की ओर दौड़े। लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना सुरेरी थाना पुलिस को दी गयी। घायल अधिवक्ता को परिजनों ने तुरंत रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के पहुंचाया। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का आरोप है कि घटना संदिग्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।