KKR vs GT Pitch report IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Eden Gardens Kolkata Pitch Analysis KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता में कहर बरपाएंगे गेंदबाज या बल्लेबाज का रहेगा बोलबाला? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025KKR vs GT Pitch report IPL 2025 Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Eden Gardens Kolkata Pitch Analysis

KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता में कहर बरपाएंगे गेंदबाज या बल्लेबाज का रहेगा बोलबाला? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

  • KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में आज के मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? ये जान लीजिए। कोलकाता और गुजरात के बीच मैच है, जो काफी दिलचस्प होने वाला है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता में कहर बरपाएंगे गेंदबाज या बल्लेबाज का रहेगा बोलबाला? जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

KKR vs GT Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। एक टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर विराजमान है, जबकि एक टीम टॉप 6 से बाहर है। जीटी नंबर वन टीम है, जबकि केकेआर सातवें स्थान पर है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना चाहिए। हालांकि, कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है, ये जान लीजिए। क्या यहां गेंदबाजों को फायदा होगा या बल्लेबाज कहर बरपाएंगे? जानिए

कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 40 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 56 मैचों में रन चेज करने वाली टीमों को जीत मिली है। इस सीजन तीन मुकाबले यहां खेले गए हैं, जिनमें एक मैच में रन चेज में और दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। उसमें भी एक मैच सिर्फ चार रन से लखनऊ ने जीता है, जो हाई स्कोरिंग था। गुजरात और कोलकाता के पास बैटिंग डेप्थ है। ऐसे में अच्छे खासे रन बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित से लेकर रिंकू तक...किसे कितनी सैलरी? ऐसे मिलता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 है, जबकि दूसरी पारी में भी 154 रन औसत स्कोर है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां काफी रन बनते हैं। गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो 57 फीसदी से ज्यादा विकेट तेज गेंदबाजों को मिले हैं, जबकि 42 फीसदी से ज्यादा विकेट स्पिनरों को मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां गेंदबाजों को फायदा मिलता है, लेकिन बीते कुछ सीजन से एकदम विकेट यहां तैयार हो रहे हैं। ऐसे में पिच रिपोर्ट मैचों पर भी निर्भर करती है कि उस दिन क्या पिच पर घास छोड़ी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।