Diesel Tanker Accident 5 Injured in Truck Collision in India ट्रक के धक्के से टैंकर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, पांच घायल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDiesel Tanker Accident 5 Injured in Truck Collision in India

ट्रक के धक्के से टैंकर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, पांच घायल

Sonbhadra News - सोमवार की सुबह डाला में एक ट्रक ने डीजल टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। इस दुर्घटना में पांच लोग, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है, घायल हो गए। सभी घायलों को चोपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 21 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के धक्के से टैंकर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, पांच घायल

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के शहीद स्थल के पास सोमवार की सुबह ट्रक के धक्के से एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर घर मे घुस गया। दुर्घटना में मासूम समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से चोपन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह सात बजे रेणुकूट रोड पर डाला चढाई से उतरते समय डीजल टैंकर शहीद स्थल के डिवाइडर कटिंग के पास पहुंचा ही था पीछे चल रहे ट्रक ने टैंकर को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही टैंकर अनियंत्रित होकर क्रासिंग को पार करते हुए सुबेलाल यादव के घर का दीवार तोड़ते हुए अजमुदिन के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए जाकर रुक गया। वहीं ट्रक सौ मीटर दूर जाकर ओवरब्रिज पर अचलेश्वर मंदिर के सामने डिवाइडर से टकरा कर रुक गया। संयोग अच्छा था कि अनियंत्रित डीजल टैंकर आता हुआ देख कर होटल और पंचर की दुकान पर मौजूद आधा दर्जन लोग भाग कर अपना जान बचाए। अनियंत्रित डीजल टैंकर अजमुदिन के घर के हिस्से में दो मीटर पहले ही रुक गया। वरना अजमुदिन के घर में चैन की नींद सो रहा कुनबे में कई जाने चली जाती। हादसे में 30 वर्षीय अजमुदिन पुत्र जलालुदीन, 26 वर्षीय पत्नी रानी खातून, उसकी पुत्री दो वर्षीय अलीसा, पांच वर्षीय आसिफा, आठ वर्षीय हसीना गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भीड़ देखतें ही डीजल टैंकर चालक भाग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डाला पुलिस मौके पहुंच गई और राहत कार्य में जुटकर सभी घायलों को इलाज के लिए चोपन अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान बेहतर इलाज के लिए अजमुदिन, रानी खातून, असीफा, हसीना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।