ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट, नहीं सुधरे गए खराब पड़े हैंडपंप
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराना शुरू हो गया है। गांवों में

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराना शुरू हो गया है। गांवों में लगे गिने चुने हैंडपंप मरम्मत के अभाव में शोपीस बने गांव की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं गांव के लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। लोग न केवल अपने पानी के लिए परेशान दिख रहे हैं बल्कि अपने पशुओं को भी पानी पिलाने को लेकर परेशान हैं। बताते चलें कि न्याय पंचायत सुजनी, पिपरांव और खूंटा के गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा, माझियारी, सुजनी, दिघलो, जोरा, बहेरा, सिंहपुर, धनेष्ठा, घोरी, करह, मोजरा, पटेहरा, ककराही, गड़ेरिया, पिपरांव, सिरहिर, डिघलो, दसौती आदि में पीने की पानी की समस्या लगातार बनी हुई है लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार मांग किया कि इस क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर समुचित व्यवस्था करवाई जाए लेकिन किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया परिणामस्वरूप मेजा तहसील क्षेत्र का यह इलाका गर्मी पड़ने के साथ ही पानी की समस्या से जूझने लगता है। इलाके में वैसे भी इंडिया मार्का हैंड पंपों की संख्या न के बराबर है, कुछ हैंडपंप जो लगाए भी गए हैं, वह थोड़ी सी मरम्मत या रीबोर के अभाव में बेकार पड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।