Deva Bhau drive the bulldozer posters put up outside AJL building in National Herald case नेशनल हेराल्ड केस: AJL बिल्डिंग के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- देवा भाऊ चलाओ बुलडोजर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Deva Bhau drive the bulldozer posters put up outside AJL building in National Herald case

नेशनल हेराल्ड केस: AJL बिल्डिंग के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- देवा भाऊ चलाओ बुलडोजर

  • नौ अप्रैल को दाखिल ईडी के आरोपपत्र में अन्य आरोपियों में कांग्रेस नेता सुमन दुबे और सैम पित्रोदा, दो कंपनियां यंग इंडियन (वाईआई) और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और (डोटेक्स मर्चेंडाइज के) सुनील भंडारी शामिल हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल हेराल्ड केस: AJL बिल्डिंग के बाहर लगे पोस्टर, लिखा- देवा भाऊ चलाओ बुलडोजर

नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू किया है। खबर है कि मुंबई में AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की बिल्डिंग के बाहर भाजपा समर्थकों ने पोस्टर लगाए गए हैं, जिनके जरिए 'बुलडोजर ऐक्शन' की मांग की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें रायबरेली सांसद राहुल गांधी और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी का नाम शामिल है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एजेएल बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टर पर लिखा है, 'देवा भाऊ बुलडोजर चलाओ।'

ED अपने आरोपपत्र में कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने इसकी मूल कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति ‘हड़पने’ के लिए ‘आपराधिक साजिश’ रची थी और इसके लिए उन्होंने 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी उस निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ को हस्तांतरित कर दिए, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी बहुलांश शेयरधारक हैं।

नौ अप्रैल को दाखिल ईडी के आरोपपत्र में अन्य आरोपियों में कांग्रेस नेता सुमन दुबे और सैम पित्रोदा, दो कंपनियां यंग इंडियन (वाईआई) और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और (डोटेक्स मर्चेंडाइज के) सुनील भंडारी शामिल हैं।

ईडी ने पीएमएलए की धाराओं 44 और 45 के तहत 'धनशोधन के अपराध को अंजाम देने' के साथ ही धारा 70 (कंपनियों द्वारा अपराध) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। ईडी ने पीएमएलए की धारा चार के तहत आरोपियों के लिए सजा की मांग की है। इस धारा के तहत सात साल तक जेल हो सकती है। अदालत ने मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को तय की है।