नेशनल हेरल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। जयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला एक राजनीतिक साजिश है,जिसमें कोई कानूनी आधार नहीं है।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस बीजेपी के कथित झूठ का पर्दाफाश करने के लिए 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
National Herald case: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो अखबार नियमित छपता भी नहीं है उसको भी कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों ने विज्ञापन के नाम पर रुपये दिए हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट पर उठे तूफान के बीच लखनऊ में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कामर्शियल काम्पलेक्स को जब्त कर लिया।
नौ अप्रैल को दाखिल ईडी के आरोपपत्र में अन्य आरोपियों में कांग्रेस नेता सुमन दुबे और सैम पित्रोदा, दो कंपनियां यंग इंडियन (वाईआई) और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड और (डोटेक्स मर्चेंडाइज के) सुनील भंडारी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह खुला राजनीतिक षड़यंत्र है जिसकी मदद से गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कमलनाथ ने आगे कहा कि गांधी परिवार की छवि प्रतिशोध की आग में झुलसकर और निखर जाएगी।
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के ऐक्शन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज जयपुर समेत पूरे राजस्थान में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे जयपुर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर तथा राज्य के प्रत्येक जिले में केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने एकजुट होकर विरोध जताएंगे।
National Herald case: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दायर होने पर कांग्रेस पार्टी भड़क गई है। जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।
अगस्त 2014 में प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था और इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। अब ईडी ने इस केस में चार्जशीट दायर किया है, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी नामजद हैं।