अत्याचार करने वाले याद रखें;नेशनल हेराल्ड केस के बहाने मोदी सरकार पर बरसे कमलनाथ
- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह खुला राजनीतिक षड़यंत्र है जिसकी मदद से गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कमलनाथ ने आगे कहा कि गांधी परिवार की छवि प्रतिशोध की आग में झुलसकर और निखर जाएगी।

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर एक बार फिर ईडी सक्रिय हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सरकारी जांच एजेंसी के इस कदम से कांग्रेस गुस्से में है। आज देशभर में सरकारी जांच एजेंसियों और केंद्र सरकार पर नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह खुला राजनीतिक षड़यंत्र है जिसकी मदद से गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कमलनाथ ने आगे कहा कि गांधी परिवार की छवि प्रतिशोध की आग में झुलसकर और निखर जाएगी।
कमलमनाथ ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि पुरानी कहावत है कि आग में तपकर सोना कुंदन बन जाता है। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहाँ से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ED चार्जशीट दाख़िल कर भाजपा सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है। भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आवाज दबा कर भारत की जनता की आवाज़ दबा दी जाए। इसलिए जानबूझकर एक ऐसे मामले को उठाया जा रहा है,जिसमें कोई दम ही नहीं है।
पूर्व एमपी सीएम ने आगे लिखा कि यह एक खुला राजनीतिक षडयंत्र है जिससे गांधी परिवार की छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अत्याचार करने वालों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की घुटने टेकने की आदत नहीं है। इंदिरा गांधी को भी तानाशाही तरीके से जेल में डाला गया था,लेकिन वह झुकी नहीं। स्वर्गीय राजीव गांधी के खिलाफ भी दुष्प्रचार का अभियान चलाया गया लेकिन अंत में बेदाग साबित हुए। नेशनल हेराल्ड मामले में इसी तरह सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता बेदाग साबित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।