Four days 57 cities Congress becomes aggressive in the National Herald case चार दिन, 57 शहरों में धुआंधार प्रेस कॉन्फ्रेंस; नेशनल हेराल्ड मामले में आक्रामक हो गई कांग्रेस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Four days 57 cities Congress becomes aggressive in the National Herald case

चार दिन, 57 शहरों में धुआंधार प्रेस कॉन्फ्रेंस; नेशनल हेराल्ड मामले में आक्रामक हो गई कांग्रेस

  • नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। कांग्रेस बीजेपी के कथित झूठ का पर्दाफाश करने के लिए 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
चार दिन, 57 शहरों में धुआंधार प्रेस कॉन्फ्रेंस; नेशनल हेराल्ड मामले में आक्रामक हो गई कांग्रेस

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता 21 से 24 अप्रैल के बीच देशभर में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का पर्दाफाश करेंगे। खेड़ा ने नेशनल हेराल्ड प्रकाशन को स्वतंत्रता संग्राम का जीवंत प्रतीक बताया।

विपक्षी दल कांग्रेस ने ‘नेशनल हेराल्ड’ कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोपपत्र में पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए जाने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हमले पर पलटवार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पिछले दिनों पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। शनिवार को दिल्ली में पार्टी महासचिवों और विभिन्न राज्यों के प्रभारियों ने राजनीति से प्रेरित आरोपों का मुकाबला करने की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक की।

खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विजयवाड़ा से वाराणसी तक और कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक, कांग्रेस नेता भाजपा के झूठ और स्वतंत्रता संग्राम के जीवंत प्रतीक-नेशनल हेराल्ड को खत्म करने के राष्ट्र-विरोधी प्रयासों को उजागर करेंगे।’ उन्होंने 57 नेताओं की सूची साझा की, जो इतने ही शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन करेंगे, जबकि शशि थरूर लक्षद्वीप में संवाददाताओं को संबोधित करेंगे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिमला में, गौरव गोगोई जोरहाट में, सैयद नसीर हुसैन गोवा में, पृथ्वीराज चव्हाण बेलगाम में, मनीष तिवारी चंडीगढ़ में और प्रणव झा धर्मशाला में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भुवनेश्वर में, कुमारी शैलजा भोपाल में, दीपेंद्र हुड्डा कोच्चि में, कन्हैया कुमार जयपुर में, अमिताभ दुबे कोयंबटूर में, तारिक अनवर लखनऊ में, राजीव शुक्ला सहारनपुर में और अलका लांबा वाराणसी में पत्रकारों को संबोधित करेंगी।