ED takes big action in Lucknow amid chargesheet against Sonia Rahul National Herald building seized सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के बीच लखनऊ में ईडी का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग जब्त, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ED takes big action in Lucknow amid chargesheet against Sonia Rahul National Herald building seized

सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के बीच लखनऊ में ईडी का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग जब्त

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट पर उठे तूफान के बीच लखनऊ में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कामर्शियल काम्पलेक्स को जब्त कर लिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के बीच लखनऊ में ईडी का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग जब्त

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट पर उठे तूफान के बीच लखनऊ में भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग में स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक कामर्शियल काम्पलेक्स को जब्त कर लिया। इसकी कीमत करीब 64 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई ईडी की दिल्ली टीम ने की है। ईडी ने कार्यालय पर नोटिस चस्पा करते हुए इसे अवैध संपत्ति करार दिया है। यह एक्शन ऐसे मौके पर हुआ है जब ईडी के खिलाफ ही लखनऊ समेत सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन हो रहा था।

बताया जाता है कि ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 5(1) के तहत की गई है। नोटिस में लिखा गया है कि यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की श्रेणी में आती है, जिसे ईडी ने जब्त किया है। इस नोटिस पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर नवनीत राणा के हस्ताक्षर हैं और 9 अप्रैल 2025 की तारीख दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:सोनिया-राहुल पर ED की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन,कासगंज में उतरे अजय

इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड का लखनऊ कार्यालय बंद कर दिया गया है और पूरे कॉम्प्लेक्स पर ताला लगा दिया गया है। जिस इमारत पर ताला लगा है, वह भी नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भी ईडी की देशभर में की जा रही उस जांच का हिस्सा है, जो नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में की जा रही है। इससे पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है। ईडी ने इस मामले से जुड़े आर्थिक लेन-देन की गहन जांच के बाद यह कदम उठाया है। लखनऊ स्थित नेशनल हेराल्ड कार्यालय की संपत्ति को अटैच करने के बाद इस केस में और तेज होती नजर आ रही है।