डराने-धमकाने की कोशिश.. सोनिया, राहुल के खिलाफ ED के चार्जशीट दायर करने पर भड़की कांग्रेस
- National Herald case: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दायर होने पर कांग्रेस पार्टी भड़क गई है। जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्ज शीट दाखिल किए जाने पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से मंगलवार को आरोप लगाया गया कि उसके शीर्ष नेताओं के ऊपर केंद्रीय एजेंसी द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई बदले की राजनीति और डराने-धमकाने के अलावा कुछ भी नहीं है।
कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप बैठने वाला नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा लगाकर राज्य द्वारा किया गया एक अपराध है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसका नेतृत्व इस मामले पर चुप नहीं बैठेगा। सत्यमेव जयते!"
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, राहुल गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इस मामले पर विशेष न्यायाधीश ने 9 अप्रैल को आरोप पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच करने के बाद अगली सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख निर्धारित कर दी है।
जज ने अपने आदेश में कहा कि मामले को ध्यान में रखते हुए अगली सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को की जाएगी। उस दिन प्रवर्तन निदेशायल के विशेष वकील और जांच अधिकारी को केस डायरी को भी अदालत में पेश करना होगा ताकि अदालत उसे भी देख सके।
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस के तहत 661 करोड़ की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में स्थित इन प्रॉपर्टीज को कब्जे में लेने के लिए संबंधित रजिस्टार्स को नोटिस जारी किया जा चुका है।