Doctors Protest Wearing Black Ribbons Demanding Salary Increase and Service Benefits पौड़ी में डॉक्टर वेतन बढ़ोतरी को लेकर आंदोलनरत, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDoctors Protest Wearing Black Ribbons Demanding Salary Increase and Service Benefits

पौड़ी में डॉक्टर वेतन बढ़ोतरी को लेकर आंदोलनरत

पौड़ी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सक काला फीता बांधकर सेवाएं दे रहे हैं। चिकित्सक एसडीएसीपी का समयानुसार लाभ दिए जाने, मेडिकल कॉलेज मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 16 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में डॉक्टर वेतन बढ़ोतरी को लेकर आंदोलनरत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सकों ने बुधवार को काला फीता बांधकर सेवाएं दीं। चिकित्सक एसडीएसीपी का समयानुसार लाभ दिए जाने, मेडिकल कॉलेज में सेवारत विशेषज्ञों की भांति वेतन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने सहित विभिन्न मांगों के समाधान की मांग उठाई। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर 5 मई को सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा। बुधवार को जिला अस्पताल पौड़ी सहित आसपास के अस्पतालों में सेवारत चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर सेवाएं दी। जिला अस्पताल के पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि चिकित्सकों को एसडीएसीपी (सिक्योर डायनेमिक एश्योरेंस करियर प्रमोशन) में 4, 9, 13 व 20 वर्ष की सेवा का लाभ मिलता है। लेकिन यह लाभ चिकित्सकों को समयानुसार नहीं मिल पा रहा है। जिसे समयानुसार प्रदान किया जाय। बालरोग विशेषज्ञ डा. हितेन जंगपांगी ने बताया कि मेडिकल कालेजों में सेवारत विशेषज्ञ चिकित्सकों की भांति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सेवारत विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी वेतन में 50 फीसदी बढ़ोतरी प्रदान की जाए। प्रांतीय चिकित्सक संघ के प्रांतीय महासचिव डा. रमेश कुंवर ने बताया कि टिहरी, अल्मोड़ा, मसूरी व नैनीताल को सरकार ने सुगम श्रेणी में रखा है। जबकि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते लंबे समय से इन स्थानों पर सेवाएं दे रहे चिकित्सक सुगम में नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने चारों स्थानों को दुर्गम की श्रेणी में रखे जाने की मांग की। चिकित्सक तबादला प्रक्रियां पारदर्शी किए जाने, सुगम-दुर्गम निर्धारीकरण के समाधान की मांग कर रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होने पर 5 मई को सामूहिक इस्तीफा देंगे। काला फीता बांधकर सेवा देने वालो में डा. संजय त्यागी, डा. सुनील शर्मा, डा. आनंद, डा. धीरेंद्र आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।