कांग्रेसी पार्षदों बोले, विष्णु घाट से कूड़ा डंपिंग जोन हटाने जाए
- कांग्रेसी पार्षदों एवं व्यापारियों ने मेयर को सौंपा ज्ञापनकांग्रेसी पार्षदों बोले, विष्णु घाट से कूड़ा डंपिंग जोन हटाने जाएकांग्रेसी पार्षदों बोले,

दो पार्षदों के साथ गऊघाट के लोगों ने बुधवार को मेयर किरन जैसल से मिलकर कूड़ा डंपिंग जोन को हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गंगा घाट के निकट गलत तरीके से डंपिंग जोन बनाने से श्रद्धालुओं और आम लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इसीलिए डंपिंग जोन को वहां से हटाया जाए। गऊघाट वार्ड बाजार क्षेत्र से लगा हुआ वार्ड है। कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारी आसपास से कूड़ा उठाकर विष्णु घाट के निकट डालते हैं। इसके बाद बड़े वाहन से कूड़ा उठाकर दूसरी जगह ले जाते हैं। पार्षद हिमांशु गुप्ता का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों को कई बार इस जगह पर कूड़ा जमा नहीं करने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वह नहीं मान रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।