जाट फिल्म टैक्स फ्री करने को ज्ञापन सौंपा
Muzaffar-nagar News - जनपद जाट महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जाट फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है। महासभा का कहना है कि यह फिल्म समाज में अत्याचारों को खत्म करने और महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है। इसे...

जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, महासचिव ओमकार अहलावत, कोषाध्यक्ष सुंदर पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन कलक्ट्रेट परिसर में अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से जाट फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग करते हुए बताया कि जाट फिल्म समाज और राष्ट्र के अन्दर हो रहे अत्याचारों को खत्म करने का सन्देश देती है। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छी फिल्म है। इस फिल्म में पीडित वर्ग को न्याय दिलाने और उनकी रक्षा करने का सन्देश दिया गया है। इस तरह की फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म को देख सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।