Bihar Board 10th, 12th Compartmental Exam datsheet 2025: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट स विशेष परीक्षा डेटशीट जारी
- BSEB Bihar Board 10th, 12th Compartmental Exam datsheet 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2 मई से होगी।

BSEB Bihar Board 10th, 12th Compartmental Exam datsheet 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इंटर कंपार्टमेंल सह विशेष परीक्षा 2 मई से शुरू होगी और 13 मई को समाप्त होगी। वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंल सह विशेष परीक्षा 2 मई से 7 मई तक होगी। दोनों क्लास की परीक्षाएं दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5:15 बजे तक चलेगी। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 14 और 15 मई को होगी।
यह है परीक्षा का कार्यक्रम
यह है परीक्षा का कार्यक्रम
तिथि संकाय विषय (पहली पाली) संकाय विषय (दूसरी पाली)
2 मई - पहली पाली
आईएससी हिन्दी
आईकॉम हिन्दी
आइए हिन्दी
2 मई - दूसरी पाली
आईएससी जीव विज्ञान
आईए इतिहास
वोकेशनल अंग्रेजी
3 मई - पहली पाली
आईएससी भौतिकी
आईकॉम उद्यमिता
आईए मनोविज्ञान
3 मई - दूसरी पाली
आईएससी एग्रीकल्चर
आईए संगीत
वोकेशनल हिन्दी
5 मई - पहली पाली
आईएससी अंग्रेजी
आईकॉम अंग्रेजी
आईए अंग्रेजी
5 मई - दूसरी पाली
आईएससी गणित
आईए गणित
आईकॉम बिजनेस स्टडीज
7 मई - पहली पाली
आईएससी रसायन शास्त्र
आईए अर्थशास्त्र
आईकॉम अर्थशास्त्र
7 मई - दूसरी पाली
आईए भूगोल
आईकॉम अकाउंटेंसी
वोकेशनल फाउंडेशन कोर्स
8 मई - पहली पाली
आईए समाजशास्त्र
वोकेशनल इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 1
8 मई - दूसरी पाली
आईए राजनीति शास्त्र
वोकेशनल इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2
9 मई - पहली पाली
आईए गृह विज्ञान
9 मई - दूसरी पाली - आईए दर्शनशास्त्र
10 मई
आईएससी अनिवार्य विषय समूह
आईकॉम के तहत चयनित विषय
10 मई - दूसरी पाली
आईएससी कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक
आईकॉम कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक आईए आईए योगा और शारीरिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान
वोकेशनल वेब टेक
13 मई
आईएससी अतिरिक्त विषय समूह के तहत
दूसरी पाली- तीनों संकाय के लिए सेक्योरिटी, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रीटेल मैनेजमेंट
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 डेटशीट
2 मई
पहली पाली - भाषा पेपर (हिंदी, बंगाली, उर्दू, मैथिली)
दूसरी पाली- भारतीय भाषा पेपर (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी)
3 मई
पहली पाली - विज्ञान
दूसरी पाली- सामाजिक ज्ञान
5 मई
पहली पाली- गणित
दूसरी पाली- इंग्लिश
7 मई
पहली पाली - ऑप्शनल विषय
दूसरी पाली- प्रोफेशनल ऑप्शनल विषय