ranikhet haldwani highway struggling from mismanagement of drains full details here बारिश में तालाब बन जाती है सड़क,निकास नालियों के अभाव से जूझ रहा हल्द्वानी स्टेट हाईवे, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ranikhet haldwani highway struggling from mismanagement of drains full details here

बारिश में तालाब बन जाती है सड़क,निकास नालियों के अभाव से जूझ रहा हल्द्वानी स्टेट हाईवे

  • रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाईवे निकास नालियों की बदइंतजामी का खामियाजा भुगत रहा है। नालियां दुरुस्त नहीं होने के कारण सड़क बदहाल हो रही है। पर्यटन नगरी का प्रवेश द्वार गनियाद्योली कस्बे की सड़क बारिश के दौरान तलैया बन जाती है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
बारिश में तालाब बन जाती है सड़क,निकास नालियों के अभाव से जूझ रहा हल्द्वानी स्टेट हाईवे

रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाईवे निकास नालियों की बदइंतजामी का खामियाजा भुगत रहा है। नालियां दुरुस्त नहीं होने के कारण सड़क बदहाल हो रही है। पर्यटन नगरी का प्रवेश द्वार गनियाद्योली कस्बे की सड़क बारिश के दौरान तलैया बन जाती है। पर्यटन सीजन शुरू हो गया है, लेकिन बदहाल सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है। इस कारण लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।

ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। कैंचीधाम पर लग रहे जाम से पहले ही पर्यटक परेशान हैं, रही सही कसर पहाड़ की बदहाल सड़कें पूरी कर दे रही हैं। हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर जगह जगह निकास नालियां चोक रहती हैं। बारिश के दौरान पानी सड़कों पर बहता है, जिस कारण सड़कें जल मग्न हो जाती हैं। लोगों का कहना है कि निकास नालियों को पूर्व में साफ कर लिया जाता था, लेकिन अब विभाग यह व्यवस्था भी नहीं कर पा रहा है। गनियाद्योली कसबा हल्द्वानी और रामनगर मोटर मार्ग का मुख्य पड़ाव है। इसी कस्बे में निकास नालियों का बेहद अभाव बना हुआ है। कई बार विभाग से पानी की निकासी के लिए स्थायी व्यवस्था बनाने की मांग की गई, लेकिन कोई सार्थक पहल आज तक नहीं हो सकी है।

सड़कों पर गड्ढे बने हैं,बारिश का पानी गड्ढों में एकत्रित होता है। इससे यात्रियों और दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है। कई दुपहिया वाहन चालक इन पानी भरे गड्ढों में फिसलकर चोटिल तक हो चुके हैं। लोगों ने कहा कि आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया कि पूर्व में प्रशासन को भी निकास नाली से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।