प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे फोरलेन करने को सर्वे शुरू
Prayagraj News - प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे को फोर लेन करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को विस्तारीकरण योजना का निर्देश दिया है। सर्वे कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें 86 किमी की...

प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय मार्ग खंड की ओर से प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे को फोर लेन करने की कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है। हाईवे को विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत चौड़ा करने का निर्देश केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खंड के अधिकारियों को दिया है। इसको देखते हुए खंड के अधिकारियों ने हाईवे का सर्वे कार्य भी शुरू कर दिया है। अभी तक दो लेन का हाईवे होने की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नए वित्तीय वर्ष में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे फोर लेने बनाने की जिम्मेदारी मार्च के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय मार्ग खंड को सौंपी थी। इसके लिए उन्हें शासन की ओर से प्रस्ताव दिया गया था। मंत्रालय की योजना को खंड के प्रयागराज और मिर्जापुर सेक्शन दोनों मिलकर पूरी करेंगे। प्रयागराज से मिर्जापुर की कुल दूरी 86 किमी है। खंड के प्रयागराज के अधिकारियों की ओर से लेप्रोसी मिशन चौराहे से लेकर मांडा तक 50 किलोमीटर की दूरी का सर्वे होली के बाद शुरू कराया गया था। इसके लिए विशेषज्ञों की चार अलग-अलग टीम भूमि अधिग्रहण को लेकर अपना डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। मांडा से मिर्जापुर के बीच का सर्वे कार्य मिर्जापुर राष्ट्रीय मार्ग खंड करेगा। खंड के सहायक अभियंता विशाल सेठ ने बताया कि डीपीआर तैयार करने में तीन महीने का समय लग जाएगा। उसके बाद मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।