फर्क नहीं पड़ता, बस आंकड़ों का खेल; डोनाल्ड ट्रंप के 245 प्रतिशत टैरिफ हमले पर चीन का तंज
- Trump tariffs: अमेरिका की तरफ से लगाए गए 245 प्रतिशत टैरिफ के ऊपर चीन ने तंज कसा है। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अमेरिका की तरफ से लगाए गए यह टैरिफ तर्क संगत नहीं है। यह केवल आंकड़ों का खेल हैं, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चीन के ऊपर लगाए गए 245 प्रतिशत टैरिफ को लेकर चीन का जवाब आया है। बीजिंग की तरफ टैरिफ को बढ़ाने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा गया कि ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी आयात पर लगाया गया यह टैरिफ अब तर्कसंगत नहीं है, इससे अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। चीन इस व्यापारिक युद्ध में शामिल नहीं होना चाहता है लेकिन इतना साफ है कि हम इससे डरते भी नहीं है।ऐसे व्यापारिक युद्धों का कोई विजेता नहीं होता है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चीन की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अमेरिका द्वारा उसके ऊपर लगाए गए टैरिफ केवल अब आंकड़ों का खेल बन चुके हैं। इन टैरिफ्स का असर आर्थिक रूप से नहीं पड़ेगा। दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन की तरफ से लिए गए इस फैसले से यह साफ हो गया है कि कैसे अमेरिका दूसरों को डराने-धमकाने और मजबूर करने के लिए टैरिफ का उपयोग एक हथियार के रूप में करता है।
ट्रंप प्रशासन को निशाने पर लेते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा, "अगर अमेरिका टैरिफ के साथ आंकड़ों का खेल-खेलना जारी रखता है तो चीन उसे नजरंदाज ही करेगा.. क्योंकि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.. हां, लेकिन अगर अमेरिका अगर चीन के अधिकारों और हितों को वास्तविक नुकसान पहुंचाना जारी रखता है, तो चीन इसका प्रतिरोध पूरी ताकत के साथ करेगा और आखिर तक अपनी बात पर अड़ा रहेगा।"
चीन से जब टैरिफ रेट के बारे में पूछा गया को मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह आप अमेरिका से ही पूछिए। यह लड़ाई अमेरिका की तरफ से शुरू की गई है.. हम सिर्फ अमेरिका के हमलों का जवाब दे रहे हैं। हम जो भी कदम उठा रहे हैं वह बहुत ही तार्किक हैं, जबकि अमेरिका की तरफ से उठाए गए कदम बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका की तरफ टैरिफ वॉर में एक कदम और आगे बढ़ते हुए चीन से आयात होने वाले सामानों पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगा दिया गया था। अमेरिका की तरफ से कहा गया कि चीन पर यह टैरिफ उसके द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई का नतीजा है।
टैरिफ वॉर अभी तक
चीन और अमेरिका की लड़ाई 2 अप्रैल को अमेरिकी की तरफ से जारी की गई टैरिफ लिस्ट के बाद से ही शुरू हो गई थी। इस लिस्ट में चीन के ऊपर 34 फीसदी का टैरिफ लगाया गया था, चीन ने इसका जवाब देते हुए 34 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगा दिया। चीन के इस फैसले के बाद ट्रंप प्रशासन ने बाकी सभी देशों को टैरिफ में छूट दे दी लेकिन चीन के ऊपर 104 फीसदी का टैरिफ लगा दिया। चीन ने भी इसका जवाब देते हुए अमेरिका के ऊपर 50 फीसदी टैरिफ बढ़ाकर इसे 84 फीसदी कर दिया।
10 अप्रैल को व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि चीन पर अब 145 फीसदी टैरिफ है.. चीन भी यहां पर नहीं रुका और उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए 125 फीसदी का टैरिफ लगाते हुए कहा की चीन किसी के आगे नहीं झुकेगा। इससे गुस्साए अमेरिकी प्रशासन ने 15 अप्रैल को चीन के ऊपर 245 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।