बागवाला मुख्य मार्ग की मरम्मत कार्य का विधायक शिव अरोरा ने किया शुभारंभ
रुद्रपुर में विधायक शिव अरोरा ने ग्राम बागवाला में मुख्य मार्ग की मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। यह मार्ग नेशनल हाईवे से जुड़ता है और इसकी हालत खराब थी। पीएम आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों के कारण...

रुद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने सोमवार को ग्राम बागवाला में मुख्य मार्ग की मरम्मत कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। यह मार्ग नेशनल हाईवे को बागवाला गांव से जोड़ता है और लंबे समय से जर्जर हालत में था। विधायक अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बागवाला क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते भारी वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। इसका असर गांव के मुख्य मार्ग की हालत पर पड़ा, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि मार्ग की मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बागवाला क्षेत्र से होकर रिंग रोड भी गुजर रही है, जिसका निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स के पूरा होने पर बागवाला की तस्वीर बदल जाएगी और स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, विजेंद्र चौधरी, अमित नारंग, आयुष चिलाना, राजीव शुक्ला, सुशील गाबा, जगदीश तनेजा, अजय सोलंकी, अजय वर्मा, नीरज यादव, कुलदीप चंद, सुरेंद्र चौधरी, राजेश तिवारी, पिंकू तिवारी, योगेश तिवारी, भरत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।