पुलिस ने 403 ग्राम चरस के साथ एक पकड़ा
पिथौरागढ़ में पुलिस का ड्रग फ्री देवभूमि अभियान जारी है। कोतवाली और एसओजी की टीम ने मठखानी गांव के पास चेकिंग के दौरान 403 ग्राम चरस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज...

पिथौरागढ़। सीमांत में पुलिस का ड्रग फ्री देवभूमि अभियान जारी है। नगर में कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने चरस के साथ एक पकड़ा। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल ललित मोहन जोशी व प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डे के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मठखानी गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान देवेन्द्र सिंह निवासी मठखानी के पास से टीम को 403 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में एसआई संदीप पिलख्वाल, हेड कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया, हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।