Rahul Gandhi is going on US tour will visit Brown University फिर अमेरिका दौरे पर जा रहे राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Rahul Gandhi is going on US tour will visit Brown University

फिर अमेरिका दौरे पर जा रहे राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण

  • राहुल गांधी अमेरिका में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय, अनिवासी भारतीयों (NRI) और इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
फिर अमेरिका दौरे पर जा रहे राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस दो दिवसीय दौरे पर वह रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे और वहां के छात्रों एवं प्रोफेसरों के साथ बातचीत करेंगे।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को रोड आइलैंड, अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे। वे वहां व्याख्यान देंगे और फैकल्टी व छात्रों के साथ संवाद करेंगे।"

इस दौरे के दौरान राहुल गांधी अमेरिका में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय, अनिवासी भारतीयों (NRI) और इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें:सीनियर नेता बने घूम रहे, बूथ तक नहीं जितवा पाते; राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल
ये भी पढ़ें:नेशनल हेराल्ड केस में ED का ऐक्शन, सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ दायर की चार्जशीट

गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी सितंबर 2023 में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उस समय उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षाविदों को संबोधित किया था और वॉशिंगटन डीसी तथा टेक्सास में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद किया था।