फिर अमेरिका दौरे पर जा रहे राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण
- राहुल गांधी अमेरिका में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय, अनिवासी भारतीयों (NRI) और इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस दो दिवसीय दौरे पर वह रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे और वहां के छात्रों एवं प्रोफेसरों के साथ बातचीत करेंगे।
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को रोड आइलैंड, अमेरिका स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे। वे वहां व्याख्यान देंगे और फैकल्टी व छात्रों के साथ संवाद करेंगे।"
इस दौरे के दौरान राहुल गांधी अमेरिका में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय, अनिवासी भारतीयों (NRI) और इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस (IOC) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी सितंबर 2023 में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उस समय उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षाविदों को संबोधित किया था और वॉशिंगटन डीसी तथा टेक्सास में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद किया था।