दर्जी ने समय पर नहीं सिले कपड़े, कोर्ट पहुंच गया शख्स; मांग लिया इतना मुआवजा
पाकिस्तान के एक दर्जी ने समय पर कपड़े सिलकर नहीं दिए तो शख्स ने उसपर मुकदमा ठोक दिया। शिकायतकर्ता ने एक लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।

पाकिस्तान के कराची में एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां एक शख्स ने दर्जी की वादाखिलाफी को लेकर कोर्ट का रुख कर लिया। उसने दर्जी पर आरोप लगाया है कि परिवार में समारोह के लिए दिए गए ऑर्डर को उसने समय पर पूरा नहीं किया। उपभोक्ता संरक्षण अदालत में दर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कर लिया गया है। याचिकाकर्ता की मांग है कि उसे दर्जी मुआवजा चुकाए।
शिकायतकर्ता ने कहा कि भाई की सगाई के लिए उसने दर्जी को कपड़ा दिया था। दर्जी ने समारोह से पहले ही कपड़ा सिलकर देने का वादा किया था। हालांकि उसने समारोह के दिन तक भी काम पूरा नहीं किया। वह बार-बार दुकान के चक्कर काटता रहा। ऐसे में शिकायतकर्ता ने दर्जी से अपनी मानसिक पीड़ा का हवाला देते हुए एक लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।
शिकायकर्ता का कहना है कि वादा पूरा ना करने के लिए 50 हजार रुपये और मानसिक पीड़ा के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि दर्जी के कपड़ा ना देने की वजह से उसे आनन-फानन में दूसरी पोशाक खरीदनी पड़ी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के दौरान तीन बार में दर्जी को कपड़ा दिया और पहले ही भुगतान भी कर दिया था।
शिकायतकर्ता ने दर्जी से 20 फरवरी से पहले कपड़े मांगे थे। हालांकि ऐन मौके पर दर्जी ने कहा कि उसके सहयोगियों के ना होने की वजह से काम नहीं हो पाएगा। ऐसे में शख्स बहुत आहत हुआ और उसने बाजार से रेडीमेड कपड़ा मंगवाया। समारोह के बाद उसने कोर्ट का रुख कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।