गाजियाबाद में हेड कॉन्स्टेबल की छीनी पावर, अब नहीं काट पाएंगे गाड़ियों के चालान
Ghaziabad Traffic Rules: गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल अब गाड़ियों के चालान नहीं काट सकेंगे। इसके अलावा सड़कों पर दुकान लगाने, ठेली या ई-रिक्शा खड़ा करने वालों पर भी सख्ती बढ़ेगी। साथ ही किसी भी आयोजन से पहले होटल और बैंक्वेट हॉल संचालक पुलिस को सूचना देंगे।

गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अब सड़कों पर गाड़ियों के चालान नहीं काट सकेंगे। नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से यह फैसला लिया है। इसके अलावा सड़कों पर दुकान लगाने, ठेली या ई-रिक्शा खड़ा कर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बढ़ेगी। वहीं किसी भी आयोजन से पहले होटल और बैंक्वेट हॉल संचालक पुलिस को ईमेल पर सूचना देंगे।
पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से सोमवार को अधीनस्थों के साथ बैठक की। गाजियाबाद पुलिस लाइन में एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था, एडीसीपी ट्रैफिक, एसीपी ट्रैफिक तथा सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टरों और ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टरों के साथ हुई बैठक निर्णय लिया गया कि सरकारी मार्ग या सार्वजनिक स्थानों पर दुकान, ई-रिक्शा और ठेली-पटरी लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टरों के माध्यम से चालान की रिपोर्ट के साथ अतिक्रमण वाले स्थान की फोटोग्राफी कराएंगे।
पुलिस कमिश्नर ने तत्काल रोक लगाई
ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल वाहनों के चालान काटने के लिए अधिकृत हैं। गाजियाबाद कमिश्नरेट में ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अब तक चौराहों-तिराहों पर मोबाइलों में फोटो खींचकर वाहनों के चालान करते आ रहे थे। सोमवार को हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल द्वारा गाड़ियों के चालान काटने पर पूरी तरह से रोक लगा दी। कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी के जवान ट्रैफिक इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों की निगरानी में ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करेंगे। पुलिस कमिश्नर का मानना है कि हेड कॉन्स्टेबल के चालान काटने में व्यस्त होने के कारण वह यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता।
होटल और बैंक्वेट हॉल में आयोजन से पूर्व सूचना देनी होगी
गाजियाबाद में तमाम होटल, बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस आदि संचालित हैं। इन स्थानों पर शादी-समारोह, भंडारे, पार्टी या अन्य आयोजन होते हैं। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोग अपने वाहनों से आते हैं तो होटल, बैंक्वेट हॉल आदि के बाहर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को निर्देश दिया कि जिले में किसी भी बड़े आयोजन से पहले होटल और बैंक्वेट हॉल के संचालकों को पुलिस को ईमेल पर सूचना देनी होगी। इसमें कहा गया कि किसी होटल या बैंक्वेट हॉल में आयोजित बड़े कार्यक्रम, जिसमें याताायत व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना हो तो संबंधित संस्थान के प्रबंधक या संचालक द्वारा पुलिस को पूर्व सूचना देनी होगी। आयोजन से पहले एडीसीपी ट्रैफिक की आधिकारिक ईमेल आईडी adcp-traffic.gz@up.gov.in पर जानकारी देनी होगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र बैक्वेट हॉल, फार्म हाउस और होटल संचालकों के साथ बैठक की जाएगी।