Transport Association President s Car Overturns in Accident Near Yashoda Chowk डिवाइडर से टकराई कार, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष परिवार समेत बाल-बाल बचे, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTransport Association President s Car Overturns in Accident Near Yashoda Chowk

डिवाइडर से टकराई कार, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष परिवार समेत बाल-बाल बचे

Sambhal News - ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जोशी की कार यशोदा चौराहे के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी में सात लोग सवार थे, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे। सभी को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
डिवाइडर से टकराई कार, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष परिवार समेत बाल-बाल बचे

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जोशी की कार यशोदा चौराहे के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे। सभी को हल्की चोटें आईं और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। तेज रफ्तार में था वाहन, सामने अचानक कुछ आने से बिगड़ा संतुलन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार में थी। अचानक कुछ सामने आने से चालक नियंत्रण खो बैठा, और कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय आसपास की होटलें व दुकानें खुली थीं, जिससे लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पलटी हुई कार से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल सुशील सक्सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। सुधीर जोशी ने कहा, "हम नरौली से शादी समारोह से लौट रहे थे। गाड़ी मैं खुद चला रहा था। अचानक कुछ सामने आया, ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और गाड़ी पलट गई। शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।