CSIR Net answer key 2025 out check download from csirnet nta ac in CSIR Net answer key out: सीएसआईआर नेट 2025 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CSIR Net answer key 2025 out check download from csirnet nta ac in

CSIR Net answer key out: सीएसआईआर नेट 2025 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR Net answer key download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज सीएसआईआर नेट की आंसर की जारी कर दी है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
CSIR Net answer key out: सीएसआईआर नेट 2025 की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CSIR Net answer key download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज सीएसआईआर नेट की आंसर की जारी कर दी है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 02 फरवरी, 2025 को देश भर में CSIR-UGC NET दिसंबर 2024 के लिए एग्जाम आयोजित की है। आपको बता दें कि यह फाइनल आंसर की है। इससे पहले प्रोविजनल आंसर पहले ही जारी की जा चुकी है। इसके लिए ऑब्जेक्शन की विंडो भी खोली थी, जिससे उम्मीदवारों को आंसर की को चैलेंज करने के लिए ऑप्शन दिया गया था। इसके बाद अब सभी ऑब्जेक्शन का रिव्यू करके एनटीए ने फाइनल आंसर की जारी की है। यहां क्लिक करके आप आंसर की चेक कर सकते हैं।

CSIR UGC NET आंसर की 2025 डाउनलोडकरने के लिए लिंक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

यहां होम पेज पर CSIR दिसंबर 2024 फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: आपको होम पेज पर आंसर की पीडीएफ मिलेगा।

चरण 4: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जो क्वालीफाई कर लेता है, वह जेआरएफ, विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य हो जाता है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।

यूजीसी नेट की तरह सीएसआईआर यूजीसी नेट के स्कोर का इस्तेमाल भी पीएचडी दाखिले के लिया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन तीन कैटेगरी में विद्यार्थियों को बांटा जाएगा। निम्न 3 कैटेगरी में पात्र होंगे यूजीसी नेट छात्र-

कैटेगरी 1 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति तीनों के लिए पात्र होंगे।

कैटेगरी 2 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

कैटेगरी 3 में जो उम्मीदवार होंगे वे सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए पात्र होंगे।