सेवा भारती के जिला अध्यक्ष बने सुखविंदर सिंह
काशीपुर में सेवा भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक में सुखविंदर सिंह सुख्खा को जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक में सेवा भारती के उद्देश्यों पर चर्चा की गई और चार नगरों में सेवा केंद्र खोलने की योजना बनाई...

काशीपुरl सेवा भारती जिला कार्यकारिणी की बैठक में सुखविंदर सिंह सुकखा जिला अध्यक्ष चुने गए l बुधवार कोसंघ के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुईlमुख्य वक्ता प्रान्त सेवा प्रमुख पवन जी ने सेवा भारती के उद्देश्यों से सभी को अबगत कराते हुए सेवा भारती के चारों आयामों शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक पर विस्तृत जानकारी दीl अध्यक्षता करते हुए विभाग सेवा प्रमुख अरविन्द राव ने सेवा वस्तियों में जाकर पीड़ित, शोषित एवं अभावग्रस्त लोगो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सेवा केंद्र आरंभ करने पर जोर दियाl चारों नगर काशीपुर, जसपुर, बाजपुर एवं रामनगर में चार-चार सेवा केंद्र खोलने को अपनी प्राथमिकता बतायाl आकाश गर्ग ने बताया इसके बाद प्रान्त सेवा प्रमुख पवन जी ने सेवा भारती की जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी कीl जिसमे सुखविंदर सिंह सुख्खा को जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह चौहान को जिला मंत्री ,सृष्टि बंसल आहूजा, डॉ. अनुराग एवं सुमित शंकर अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष, राम अग्रवाल एवं गरिमा जैन को सह मंत्री, गौरव पैगिया को कोषाध्यक्ष राजेंद्र बंसल को जिला संस्कार प्रमुख एवं दीपाली को जिला स्वावलंबन प्रमुख, एडवोकेट विवेक जैन,वर्ल्ड चैम्पियन मुकेश यादव तथा एन सी पंत को कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया !सभी नवीन पदाधिकारियों से नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर सेवा कार्य करने की अपील कीl इस अवसर पर पूर्व संगठन महामंत्री संजय जी, जिला प्रचारक अजेय जी, सुरेन्द्र कोठारी, नगर सेवा प्रमुख अनिल चौहान आदि रहेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।