चलते-चलते : सवाल पूछा मस्ती में, जवाब ने बचाई दी जिंदगी
न्यूयॉर्क की नटालिया टेरियन, जो आठ महीने की गर्भवती थीं, ने चैटजीपीटी से मजाक में पूछा कि उन्हें जबड़े में जकड़न क्यों महसूस हो रही है। चैटजीपीटी ने उन्हें ब्लड प्रेशर चेक करने को कहा, जो बहुत बढ़ा...

या मजाक में पूछा सवाल, चैटजीपीटी ने बचाई दो जिंदगी
- डॉक्टर बोले, अगर देर होती तो जान चली जाती
न्यूयॉर्क, एजेंसी।
अमेरिका की एक महिला नटालिया टेरियन ने कहा कि चैटजीपीटी ने उसकी और उसके होने वाले बच्चे की जान बचाई है। नटालिया एक फोटोग्राफर हैं और जब ये सब हुआ, वो आठ महीने की गर्भवती थीं। उन्होंने मजाक में चैटजीपीटी से एक साधारण सवाल पूछा, मुझे जबड़े में जकड़न क्यों महसूस हो रही है? उन्हें लगा ये कोई गंभीर बात नहीं है, लेकिन चैटजीपीटी ने तुरंत जवाब दिया कि अपना ब्लड प्रेशर चेक करो।
जब उन्होंने ब्लड प्रेशर चेक किया तो पता चला कि यह बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था। शुरू में उन्होंने सोचा कि थोड़ी देर में खुद ही कम हो जाएगा, लेकिन लगातार बढ़ता ही रहा। फिर चैटजीपीटी ने उन्हें कहा कि एम्बुलेंस बुलाओ, अभी। जब नटालिया अस्पताल पहुंचीं, तो डॉक्टरों ने उनकी हालत देखी और तुरंत फैसला लिया कि बच्चे का जन्म करवाना पड़ेगा। अगर आप उस रात सो जातीं, तो शायद सुबह उठ नहीं पातीं।
बच्चे का सुरक्षित जन्म हो गया। पर डिलीवरी के बाद भी पांच दिन तक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा ही रहा। उन्हें चैटजीपीटी को धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आपने दो जिंदगी बचा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।