UP muzaffarnagar Slap Case victim Student Travelling 50 kilometer for School थप्पड़ कांड का पीड़ित बच्चा दो साल बाद भी परेशान, 50 किमी सफर करके जा रहा स्कूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP muzaffarnagar Slap Case victim Student Travelling 50 kilometer for School

थप्पड़ कांड का पीड़ित बच्चा दो साल बाद भी परेशान, 50 किमी सफर करके जा रहा स्कूल

  • यूपी में मुजफ्फरननगर के खुव्वापुर के चर्चित थप्पड़ प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अंतिम सुनवाई नहीं हो सकी। परिजनों को न्याय केलिएकुछ और वक्त इंतजार करना होगा। इस बीच बच्चे की पढ़ाई में आ रही परेशानी को लेकर परिवार परेशान है।

Srishti Kunj संवाददाता, मुजफ्फरनगरThu, 17 April 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
थप्पड़ कांड का पीड़ित बच्चा दो साल बाद भी परेशान, 50 किमी सफर करके जा रहा स्कूल

यूपी में मुजफ्फरननगर के खुव्वापुर के चर्चित थप्पड़ प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को अंतिम सुनवाई नहीं हो सकी। परिजनों को न्याय केलिएकुछ और वक्त इंतजार करना होगा। इस बीच बच्चे की पढ़ाई में आ रही परेशानी को लेकर परिवार परेशान है। घर से दूरी के कारण अब चौथी कक्षा में पहुंच चुके पीड़ित बच्चे को रोज करीब पचास किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है। कॉपी-किताब की मुश्किलें अलग। अभिभावक स्कूल की पढ़ाई से तो संतुष्ट हैं लेकिन उन्हें मलाल है कि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले दो साल से हर बार कॉपी किताब और ड्रेस मिलने में काफी देरी हो जाती है। इससे उनके बच्चे की पढ़ाई परअसर पड़ रहा है।

यह था मामला

मंसूरपुर क्षेत्र के खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में करीब दो साल पहले कक्षा एक के छात्र को शिक्षिका ने दूसरे छात्र से थप्पड़ लगवाए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला पूरे देश में चर्चा में आ गया था। बाद में सोशल एक्टिविस्ट तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित छात्र का दाखिला बीएसए के सहयोग से शहर के शारदेन स्कूल में कराया गया। छात्र ने कक्षा दो व तीनकी पढ़ाई वहीं पूरी की।

ये भी पढ़ें:मेरठ में एक और मुस्कान, प्रेमी के साथ मिलकर पति का कत्ल, लाश को सांप से डसवाया

अब नए सत्र में उसका प्रवेश कक्षा चार में हुआ है। स्कूल की दूरी ज्यादा: पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि उसके गांव खुब्बापुर से शारदेन स्कूल की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा विभागको एनजीओके माध्यम सेफीस-कॉपी किताब के साथ परिवहन खर्च के रूप में प्रतिदिन 200 के के हिसाब से पैसे दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

सुप्रीम कोर्ट ने परिवहन शुल्क देने को कहा था

परिजनों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर छात्र के विद्यालय आने-जाने का चार महीने की परिवहन शुल्क और फीस अब तक नहीं मिली है। किताबें देर से मिलने से बच्चे के परीक्षा में नंबर भी कम आए। वे उसके भविष्य को लेकर चिंतित है।