man dead during running practice for bihar home guard recruitment 2025 बिहार में होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहा युवक बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा कोहराम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man dead during running practice for bihar home guard recruitment 2025

बिहार में होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहा युवक बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा कोहराम

  • गुरुवार को सुबह-सुबह निर्धारित समय पर सोनू स्टेडियम पहुंचा और ग्रुप में दौड़ लगा रहा था। दूसरे राउंड में ही वह बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में दौड़ लगा रहे युवकों ने उसे सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब उसका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सुपौलThu, 17 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहा युवक बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा कोहराम

बिहार के सुपौल जिले में एक युवक का होमगार्ड बनने का सपना तब अधूरा रह गया, जब वह अभ्यास के दौरान दौड़ लगा रहा था। हुआ यह कि दौड़ने के क्रम में वह बेहोश होकर गिर गया और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 7 बजे की है । मामला नगर परिषद के बीम टोला वार्ड 27 का है। मृतक की पहचान स्व. महेश्वcrरी ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार (30) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि बीम टोला के सोनू ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। आवेदन भरने के बाद उसने एक एकेडमी में एडमिशन लिया और बीते 15 दिनों से शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। हर रोज सुबह सुबह घर से शहर आउटडोर स्टेडियम जाकर दौड़ लगाता था। गुरुवार को सुबह-सुबह निर्धारित समय पर सोनू स्टेडियम पहुंचा और ग्रुप में दौड़ लगा रहा था।

ये भी पढ़ें:मैरेज हॉल में 10 राउंड फायरिंग, अधेड़ को लगी गोली; बिहार में खूब बवाल
ये भी पढ़ें:पानी में ‘जहर’ तो नहीं, बिहार के 900 से ज्यादा तालाबों और पोखरों की जांच के आदेश

दूसरे राउंड में ही वह बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में दौड़ लगा रहे युवकों ने उसे सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब उसका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक होनहार युवक का सपना यूं ही अधूरा रह गया।

ये भी पढ़ें:राजद विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, बिल्डर को धमकाने का है आरोप