शिक्षा में तकनीक के समन्वय से रूबरू हुए छात्र
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 20 एमएड छात्रों और शोधार्थियों ने सीआईईटी एनसीईआरटी में तीन दिवसीय इंटर्नशिप पूरी की। डॉ. टीके राव ने डिजिटल पहल से परिचित कराया, जबकि अन्य विशेषज्ञों ने वेब...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के 20 एमएड छात्रों एवं शोधार्थियों के समूह ने केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी) एनसीईआरटी में तीन दिवसीय इंटर्नशिप पूरा किया। समन्वयक डॉ. टीके राव ने शिक्षा में विभिन्न डिजिटल पहलों से परिचित कराया। डॉ. जिप्सी मल्होत्रा ने नवाचारी शिक्षाशास्त्र के लिए वेब टूल्स का उपयोग पर सत्र लिया। डॉ. प्रणीता गोपाल ने अधिगम सामग्री के निर्माण में तकनीकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ. राजेश डी ने शैक्षणिक चैनल और विद्या समीक्षा केंद्र पहलों के साथ सहभागिता प्रक्रिया को समझाया। इंटर्नशिप डॉ. मनीष कुमार गौतम, डॉ. शीलू एवं डॉ. वीरेंद्र चंदोरिया के मार्गदर्शन में हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय यादव ने कार्यक्रम की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।