श्रद्धालुओं ने स्नान, दान कर मेले में की खरीदारी
Basti News - बस्ती। उद्दालक मुनि के तपोभूमि कुआनो मनवर-संगम तट लालगंज में लगे पांच दिवसीय मेले

बस्ती। उद्दालक मुनि के तपोभूमि कुआनो मनवर-संगम तट लालगंज में लगे पांच दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। स्नान करने के बाद दान, पुण्य एवं पूजा-पाठ किया। इसके बाद लोगों ने मेले का आनन्द लिया।
मेले में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर व दूरदराज के लोग भी पहुंचे। मेले के चौथे दिन जनसैलाब उमड़ा। मेले में दूसरे शहर व दूसरे प्रदेश से आए दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। मेले में लोग घर गृहस्थी, तख्त, सोफा, चारपाई, लोहे के बर्तन सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते दिखे। मेले में लगे दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा रही।
मेले साधारण झूला, ड्रैगेन झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अतिरिक्त डांस पार्टी, काला जादू देखने के लिए भी बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी रही। महिलाएं अपनी आवश्यक अनुसार घरेलू सामग्री जैसे सूप, चलनी, सेई, माना, करछुल, चिमटा व अन्य सामानों की खरीदारी करती दिखीं। पुरूष वर्ग के लोग खेती किसानी के लिए कुदाल, फावड़ा लोहे की कराही, हंसुआ, टागी बांकी टागा आदि सामानों की खरीदारी की। मेले में आए बच्चों ने पेठा, गटटा, केला, खाजा व अन्य तरह की मिठाइयों की खरीदारी की। महिलाओं ने श्रृंगार के सामानों की खरीदारी की। मेले में हरतरफ खुशहाली दिखी। मेले में किन्नरों ने आकर अपने बंधु बांधवों के साथ दुकानदारों को आशीर्वाद दिया और नेग लिया। मेले में आए लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। मेला संचालक की तरफ से पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। एक ही सरकारी नल है जिसके सहारे पूरे मेले में आए हुए क्षेत्रीय लोगों के साथ दूर दराज के लोग पानी पी रहे हैं। हर वर्ष नगर पंचायत से पानी वाला टैंकर व मेले के लिए अतिरिक्त नल की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस वर्ष पेयजल की व्यवस्था का पूरा ध्यान नहीं रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।