Politics high in bihar for Mahagathbandhan General Alliance meeting in Patna Giriraj Singh attack Tejaswi महागठबंधन की मीटिंग पर सियासत तेज; गिरिराज सिंह बोले- मूस मोटइहैं तो... तेजस्वी को भी लपेटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Politics high in bihar for Mahagathbandhan General Alliance meeting in Patna Giriraj Singh attack Tejaswi

महागठबंधन की मीटिंग पर सियासत तेज; गिरिराज सिंह बोले- मूस मोटइहैं तो... तेजस्वी को भी लपेटा

  • गिरिराज सिंह ने कहा महागठबंधन की बैठक के कुछ नहीं होने वाला है। खांटी देहाती अंदाज में कहा कि मूस मोटाइहैं तो लोढ़ा होइहैं। जनता यह बिल्कुल नहीं चाहेगी कि बिहार में बंगाल जैसी स्थित पैदा हो। हमारे प्रदेश के लोग काफी समझदार हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन की मीटिंग पर सियासत तेज; गिरिराज सिंह बोले- मूस मोटइहैं तो... तेजस्वी को भी लपेटा

बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन कि गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। पटना में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के कार्यालय में महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है जिसमें आरजेडी के साथ कांग्रेस पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई-एमएल के नेता शामिल होंगे। वीआईपी के मुकेश सहनी के आने की संभावना है। इस बैठक से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। एनडीए के नेताओं ने बैठक को लेकर तंज कसा है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस बैठक से कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि जनता बिहार को बंगाल नहीं बनने देना चाहती। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया।

पटना में गिरिराज सिंह ने कहा इस बैठक के कुछ नहीं होने वाला है। खांटी देहाती अंदाज में कहा कि मूस मोटाइहैं तो लोढ़ा होइहैं। जनता यह बिल्कुल नहीं चाहेगी कि बिहार में बंगाल जैसी स्थित पैदा हो। हमारे प्रदेश के लोग काफी समझदार हैं। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने यह डिक्लियर कर दिया है कि जब उनकी सत्ता आएगी तो बिहार को बंगाल बना देंगे। जनता कभी बी ऐसा नहीं होने देगी।

ये भी पढ़ें:बुर्का पहन लव मैरिज करने कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की, मच गया बवाल; प्रेमी की धुनाई

दरअसल वेस्ट बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क चुकी है। हिंसा की आग में अब तक दर्जनों घरों को जला दिया गया है। कई लोगों की हत्या हो चुकी है और बड़ी संख्या में हिंदू बंगाली अपना घर बार छोड़कर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं। इधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं। उन्होने ऐलान कर दिया है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो इस कानून को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। गिरिराज सिंह ने इसी बयान को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद के बाद एक और जिले में हिंसा, आगजनी-तोड़फोड़

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि महागठबंधन के लोग चाहे जितनी उठक बैठक कर लें पर कोई स्पष्ट नीति नहीं तय होने वाली है क्योंकि यह स्वार्थ का गठबंधन है। तेजस्वी यादव मुंह ताकते रह जाएंगे पर आज भी उनको सीएम फेस घोषित नहीं किया जाएगा। उनके गठबंधन में भगदड़ मचने वाली है क्योंकि इंडी अलायंस डूबता हुआ जहाज बन गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बंगाल में हिंसा पर चिंता जताई है। कहा है कि देश भर में आगजनी का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बंगाल से झारखंड पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके घरों को पेट्रोल डालकर जला दिया गया और उपद्रवी बम और बंदूक लेकर खुलेआम घूम घूम कर निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं।