top 15 photos IPL 2025 Super Over Thriller in DC vs RR See all season Super over Matches IPL में चार साल बाद फिर दिखा रोमांच का चरम, तस्वीरों में देखिए सभी सुपर ओवर
Hindi NewsफोटोIPL में चार साल बाद फिर दिखा रोमांच का चरम, तस्वीरों में देखिए सभी सुपर ओवर

IPL में चार साल बाद फिर दिखा रोमांच का चरम, तस्वीरों में देखिए सभी सुपर ओवर

  • दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया। इस तरह आईपीएल में चार साल के बाद किसी मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के सभी सुपर ओवर और उनके रोमांच पर। देखिए तस्वीरें...

DeepakThu, 17 April 2025 08:15 AM
1/15

आईपीएल 2009, केकेआर वर्सेस आरआर

आईपीएल इतिहास का पहला सुपर ओवर 2009 में फेंका गया था। तब आमने-सामने थीं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स। यह ओवर फेंका था कामरान खान ने। दोनों टीमों ने 150 रन बनाए थे। सुपर ओवर में केकेआर ने 15 रन बनाए, जिसमें क्रिस गेल ने तीन चौके मारे। बाद में राजस्थान के यूसुफ पठान ने अजंता मेंडिस की चार गेंदों पर ही 16 रन बनाकर मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया था।

2/15

आईपीएल 2010, पंजाब किंग्स वर्सेस सीएसके

अगला सुपर ओवर 2010 में देखने को मिला। यह मैच था पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच। दोनों टीमों ने 136 रन बनाए थे। पंजाब की टीम ने मुथैया मुरलीधरन के ओवर में 10 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था।

3/15

आईपीएल 2013,आरसीबी वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स

यह आईपीएल-2013 का 21वां मैच था। आमने-सामने थीं दिल्ली और आरसीबी। दोनों टीमों ने 152 रन बनाए थे। आरसीबी को सुपर ओवर में 12 रन चाहिए थे। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के लिए उतरे। पहली तीन गेंदों में सिर्फ चार रन बने, लेकिन एबी डिविलियर्स ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

4/15

आईपीएल 2013, आरसीबी वर्सेस एसआरएच

आईपीएल-2013 में आरसीबी ने एक और सुपर ओवर खेला था। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था। हालांकि इस बार आरसीबी यह मैच जीत नहीं पाई। अंतिम ओवर में उसे 20 रन बनाने थे, लेकिन उसके बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके।

5/15

आईपीएल 2014, आरआर वर्सेस केकेआर

आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के खिलाफ सुपर ओवर में सुपर जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों ने 152 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मैच जिता दिया था।

6/15

आईपीएल 2015, पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अपना तीसरा सुपर ओवर खेला था। 20 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर 191 रन था। सुपर ओवर में पंजाब की टीम ने शॉन मार्श की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 15 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम मात्र छह ही रन बना सकी।

7/15

आईपीएल 2017, गुजरात लायंस वर्सेस मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच यह रोचक मुकाबला खेला गया था। दोनों टीमों ने 153 रन बनाए थे। सुपर ओवर में मुंबई की टीम ने 11 रन बनाए। बाद में खेलते हुए गुजरात के बल्लेबाज बुमराह की गेंदबाजी के सामने बेबस दिखे।

8/15

आईपीएल 2019, डीसी वर्सेस केकेआर

आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में मैच जीता। दोनों टीमों ने 185 रन बनाए थे। सुपर ओवर में दिल्ली की टीम ने 10 रन बनाए थे। लग रहा था कि केकेआर आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन दिल्ली के गेंदबाज रबाडा ने रसेल जैसे बल्लेबाज को आउट करके मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया।

9/15

आईपीएल 2019, एमआई वर्सेस एसआरएच

दोनों टीमों ने पहले 20 ओवरों में 162 रन बनाए थे। सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की। हार्दिक और पोलार्ड की तमाम कोशिशों के बावजूद टीम मात्र नौ रन ही बना सकी। एसआरएच के लिए मैच आसान लग रहा था, लेकिन बुमराह के सामने उसके बल्लेबाज मात्र 8 ही रन बना सके।

10/15

आईपीएल 2020, दिल्ली वर्सेस पंजाब

दोनों टीमों ने 20 ओवरों में 157 रन बनाए। सुपर ओवर में रबाडा का जादू चला और पंजाब की टीम मात्र दो ही रन बना पाई। इसके बाद तो दिल्ली की टीम के लिए यह सिर्फ औपचारिकता ही रह गई थी। उसने बड़ी आसानी से सुपर ओवर और यह मुकाबला जीत लिया था।

11/15

आईपीएल 2020, आरसीबी वर्सेस मुंबई इंडियंस

यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था। दोनों टीमों ने 201 रन बनाए थे। सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम मात्र सात ही रन पाई। आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने मुंबई के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी छूट नहीं लेने दी। इसके बाद बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने कोहली की बदौलत यह मैच जीत लिया था।

12/15

आईपीएल 2020, एसआरएच वर्सेस केकेआर

आईपीएल 2020 का यह 35वां मैच था। सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 163 रन बनाए। सुपर ओवर में लॉकी फर्गुसन के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सुपर ओवर में रन बने थे मात्र दो और राशिद खान की तमाम कोशिशों के बावजूद केकेआर ने यह मैच जीत लिया।

13/15

आईपीएल 2020, मुंबई इंडियंस वर्सेस पंजाब किंग्स

इस मैच में ही दो सुपर ओवर खेले गए। 20 ओवरों में दोनों टीमों ने 176 रन बनाए। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया। इसमें मुंबई की टीम ने 11 रन बनाए। पंजाब ने चौथी ही गेंद पर मैच जीत लिया।

14/15

आईपीएल 2021, एसआरएच वर्सेस डीसी

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सुपर ओवर खेला गया। दिल्ली की टीम को सुपर ओवर में आठ रन बनाने की जरूरत थी। उसने बेहद आसानी के साथ यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

15/15

आईपीएल 2025, दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स

चार साल के बाद एक बार फिर दिल्ली की टीम सुपर ओवर में थी। इस बार उसके सामने थी राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबला टाई रहने के बाद दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला। मैच का स्कोर था 188 रन। सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 रन बनाए, जिसे दिल्ली की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।