जनसेवा केंद्र में चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र में स्थित एक जनसेवा केन्द्र में हुई चोरी की

बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र में स्थित एक जनसेवा केन्द्र में हुई चोरी की घटना का स्वॉट व सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी अभिनंदन ने बुधवार को धरपकड़ की जानकारी देते हुए बताया कि वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से तीन लैपटॉप व छह हजार रुपये नकद बरामद किया गया।
एसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक यादव, अखिलेश यादव और विपिन यादव निवासी हरखौलिया उर्फ मटियरिया थाना लालगंज शामिल हैं। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के बरड़ाड बोदवल स्थित जन सेवा केन्द्र में गत एक अप्रैल की रात ताला तोड़कर चोरी हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। एसपी के आदेश पर स्वॉट व सर्विलांस सेल भी मुंडेरवा पुलिस के साथ खुलासे में जुटी थी।
संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुंडेरवा के गोदमवा मोड़ से बुधवार की दोपहर तीनों आरोपितों को दबोच लिया। उनके कब्जे से एक बाइक व तीन मोबाइल भी बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।