OnePlus के नए फोन में सोनी का मेन कैमरा, टेलिफोटो लेंस भी जबर्दस्त, अगले हफ्ते लॉन्च oneplus 13t camera specifications revealed in a leak ahead of launch know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13t camera specifications revealed in a leak ahead of launch know details

OnePlus के नए फोन में सोनी का मेन कैमरा, टेलिफोटो लेंस भी जबर्दस्त, अगले हफ्ते लॉन्च

वनप्लस 13T के कैमरा स्पेसिफिकेशन को एक टिपस्टर ने शेयर किया है। टिपस्टर के X पोस्ट के अनुसार यह फोन 50 मेगापिक्सल के सोनी मेन कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में एक टेलिफोटो लेंस भी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
OnePlus के नए फोन में सोनी का मेन कैमरा, टेलिफोटो लेंस भी जबर्दस्त, अगले हफ्ते लॉन्च

OnePlus 13T का यूजर्स को बेसब्री के इंतजार है। कंपनी इस फोन को चीन में 24 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। बीते कुछ हफ्तों से इस फोन के बारे में लीक रिपोर्ट आ रही हैं। इनमें इस फोन में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया जा रहा है। हाल में इस फोन का हैंड्स-ऑन वीडियो भी सामने आया था, जिसमें इसके डिजाइन को दिखाया गया है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच आई एक नई लीक ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

लीक में फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पोस्ट करके बताया कि यह फोन 50 मेगापिक्सल के सोनी मेन कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का 2x टेलिफोटो लेंस भी देने वाली है।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 6100mAh की हो सकती है। लीक की मानें, तो यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:55 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले नए बड्स, मिलेगी क्विक चार्जिंग, साउंड भी धांसू

वनप्लस 13T मेटल फ्रेम के साथ आ सकता है। इसमें आपको हैप्टिक्स के लिए X-axis लीनियर मोटर भी देखने को मिल सकता है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4 के साथ वाई-फाई 7, 6 और 5 दे सकती है। फोन में अलर्ट स्लाइडर को ऐक्शन बटन से रिप्लेस किया जा सकता है। फोन IP68/69 रेटिंग से लैस होगा। इसमें कंपनी रिमोट कंट्रोल के लिए IR Blaster भी ऑफर कर सकती है। फोन तीन कलर ऑप्शन मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, हार्ट बीटिंग पिंक और क्लाउड इंक ब्लैक में आएगा।

(Photo: Droid Life)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।