13 इंच डिस्प्ले, 12140mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा OnePlus का नया Pad, यहां हुआ स्पॉट OnePlus could launch most powerful Android tablet soon have 13 inch display 12140mAh powerful battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus could launch most powerful Android tablet soon have 13 inch display 12140mAh powerful battery

13 इंच डिस्प्ले, 12140mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा OnePlus का नया Pad, यहां हुआ स्पॉट

OnePlus जल्द अपना नया प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वनप्लस का नया टैबलेट OnePlus Pencil सपोर्ट के साथ आएगा, साथ ही इसमें 12140mAh की बड़ी बैटरी और 13 इंच की डिस्प्ले भी मिल सकती है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
13 इंच डिस्प्ले, 12140mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा OnePlus का नया Pad, यहां हुआ स्पॉट

OnePlus जल्द ही अपना नया प्रीमियम टैबलेट OnePlus Pad 3R को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इस डिवाइस को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं। हालांकि FCC लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस का नया टैबलेट OnePlus Pencil सपोर्ट के साथ आएगा। दिलचस्प बात यह है कि कुछ समय पहले OnePlus Pencil को भी FCC पर अलग से लिस्ट किया गया था।

OnePlus Pad 3R को FCC में मॉडल नंबर OPD2408 के नाम से दर्ज किया गया है। इससे पता चलता है कि इसके लॉन्च की घोषणा आने वाले कुछ हफ्तों में हो सकती है। हालांकि, OnePlus की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स के आधार पर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। सबसे पहले इस लिस्टिंग को Phonearena ने स्पॉट किया है।

ये भी पढ़ें:₹9599 में आया 50MP AI कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, AI Assistant वाला अनब्रेकेबल 5G फोन

सबसे पावरफुल Android टैबलेट हो सकता है Pad 3R

ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus Pad 3R, पहले सामने आए OnePlus Pad 2 Pro का ही फाइनल वर्जन हो सकता है। यह डिवाइस दरअसल Oppo Pad 4 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। यदि यह कयास सही निकलते है, तो OnePlus Pad 3R अमेरिका में लॉन्च होने वाला सबसे पावरफुल Android टैबलेट बन सकता है।

OnePlus Pad 3R फीचर्स और स्पेक्स (संभावित)

OnePlus Pad 3R में एक बड़ा और इमर्सिव 13.2 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 2400 x 3392 पिक्सल के हाई रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।

इस टैबलेट को Qualcomm के लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 (Elite) प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जो मल्टीटास्किंग और हेवी परफॉर्मेंस के लिए इसे एक दमदार डिवाइस बनेगा। इसके साथ ही पैड में 16GB रैम और 256GB व 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जिससे हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो कॉलिंग का मजा लिया जा सकेगा।

टैबलेट में 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे डिवाइस जल्दी चार्ज होगा और लंबे समय तक चलेगा। यह डिवाइस Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कस्टम UI के साथ आ सकता है, जिससे यूजर इंटरफेस और भी स्मूद और पर्सनलाइज्ड बनेगा।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में Sold Out हुआ सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी फोन, अब 23 अप्रैल को खरीदें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।