512GB ROM, 32 सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ भारत आ रहा OnePlus का नया फ्लैगशिप किलर फोन OnePlus set to launch OnePlus 13s could launch soon in India will feature 6000mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus set to launch OnePlus 13s could launch soon in India will feature 6000mAh battery

512GB ROM, 32 सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ भारत आ रहा OnePlus का नया फ्लैगशिप किलर फोन

वनप्लस जल्द ही वनप्लस 13 सीरीज का एक नया फोन लाने की तैयारी कर रहा है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आने वाला जून 2025 की शुरुआत में भारत में आ सकता है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की भी संभावना है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
512GB ROM, 32 सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ भारत आ रहा OnePlus का नया फ्लैगशिप किलर फोन

वनप्लस अपने एक और फ्लैगशिप फोन काम कर रहा है। स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वनप्लस 13s नाम का एक नया फोन पेश करने की तैयारी कर रही है। यह फोन जून 2025 की शुरुआत में भारत में आ सकता है। यह पहली बार है जब हम वनप्लस फ्लैगशिप लाइनअप में "S" वेरिएंट को देखा जा सकता है।

वहीं वनप्लस जल्द ही वनप्लस 13T को भी चीन में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने चीन में यह 24 अप्रैल, 2025 को Oneplus 13T को लॉन्च करेगी। वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस 13s को अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट से कम कीमत पर टॉप-टियर फीचर्स लाने के लिए तैयार किया जा सकता है जिससे यह एक तरह का फ्लैगशिप किलर बन जाएगा।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में Sold Out हुआ सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी फोन, अब 23 अप्रैल को खरीदें

OnePlus 13s के फीचर्स (संभावित)

स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 13s में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। हुड के नीचे, यह स्नैपड्रैगन 8-सीरीज़ चिपसेट पर चल सकता है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

जबकि कैमरा डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन कई सोर्स से पता चलता है कि फोन में सोनी सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप का संकेत देते हैं।

फोन के आगे की तरफ, वीडियो कॉल और सेल्फी को संभालने के लिए 32MP का सेल्फी शूटर होने की उम्मीद है। वनप्लस 13s एंड्रॉयड 15 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 15 के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के DSLR जैसे कैमरा वाले ये 5 फोन, देखें List

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 या IP69 रेटिंग और 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की भी संभावना है। अगर ये स्पेक्स सही साबित होते हैं, तो 13s में वनप्लस द्वारा लॉन्च किया गया सबसे बेहतरीन “S” मॉडल हो सकता है।

OnePlus 13s की कीमत और उपलब्धता

वनप्लस 13s दो कलर वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है: ओब्सीडियन ब्लैक और पर्ल व्हाइट। वनप्लस 13s भारत में 2025 की दूसरी तिमाही के अंत में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 55,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़ें:₹5999 में घर बनेगा थिएटर, Flipkart सेल में इन TV पर बंपर छूट, 24 अप्रैल तक ऑफर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।