25 अप्रैल से 3 मई तक संगीतमय राम कथा का आयोजन
देवघर में 25 अप्रैल से 3 मई 2025 तक चित्रकूट प्रांगण में संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा। प्रवचनकर्ता कपिल भाई होंगे और कई सदस्यों ने इस...
देवघर,प्रतिनिधि। विलियम्स टाउन देवघर रानी कोठी के चित्रकूट प्रांगण में गुरुवार को संगीतमय राम कथा आयोजन समिति द्वारा एक विशेष बैठक की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, संरक्षक संतोष कुमार, सचिव पंकज सिंह भदौरिया, भुनेश्वर सिंह, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, जयनारायण सिंह, संयोजक योगेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य ने यह निर्णय लिया कि 25 अप्रैल से 3 मई 2025 तक प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चित्रकूट प्रांगण में 9 दिवसीय संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसके प्रवचनकर्ता कपिल भाई होंगे। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि योगेन्द्र नारायण सिंह, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, गिरीश प्रसार सिंह, संतोष कुमार, राम सिंगार पांडे, संतजी पुपरी, जगदीश सिंह, इन्द्रानन सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, रमेश कुमार रमण, अवध विहारी प्रसार, सुनील ठाकुर, शिवनंदन सिंह, अरुण कुमार , ओम प्रकाश मिश्रा, कार्यानंद सिंह, अम्बिका प्रसाद, दिलीप श्रीवास्तव, भामदेप राम, अर्जुन सिंह, रीता चौरासिया, सियाराम, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, डॉ.कृष्ण कान्त मालवीय, अंजनि कुमार मिश्र, उमेश प्रसाद सिंह, शशिकान्त झा, राधाकांत झा, सखी चंद प्रसाद सिंह, विजया सिंह ,राजेन्द्र प्रसाद, आरपीएम पुरी, प्रो. धर्मेन्द्र कुमार, पंकज सिंह भदौरिया आदि ने स्वेच्छा से सहयोग राशि देकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।