khalistani happy passia arrested in us accused 14 grenade attack in punjab विदेश से ही पंजाब में आतंकी हमले करवा रहा था खालिस्तानी हैप्पी पासिया, अमेरिका में गिरफ्तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़khalistani happy passia arrested in us accused 14 grenade attack in punjab

विदेश से ही पंजाब में आतंकी हमले करवा रहा था खालिस्तानी हैप्पी पासिया, अमेरिका में गिरफ्तार

  • पंजाब में 14 ग्रेनेड अटैक करवाने का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। एनआईए और पंजाब पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थीं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
विदेश से ही पंजाब में आतंकी हमले करवा रहा था खालिस्तानी हैप्पी पासिया, अमेरिका में गिरफ्तार

पंजाब में 14 ग्रेनेड अटैक करवाने वाला बब्बर खालसा का आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिका में ही बैठकर वह पंजाब को दहलाने की साजिश कर रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर भी उसने ही ग्रेनेड अटैक करवाया था। बीते सात महीनों में पंजाब में कम से कम 16 ग्रेनेड अटैक हुए हैं। इनमें से 14 का मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया ही था। पासिया पर गलत तरीके से अमेरिका में प्रवेश पाने का आरोप है।

रिपोर्ट्स की मानें तो उसे इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस और एनआईए कई महीनों से उसकी तलाश में जुटी थी। इस साल की शुरुआत में एनआईए ने चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामले में बब्बर खालसा के चार आतंकियों का नाम अपनी जार्जशीट में शामिल किया था। इसमें पासिया का भी नाम शामिल था। पासिया के अलावा चार्जशीट में हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा का नाम शामिल किया गया था।

पाकिस्तानी ISI का खासमखास

एजेंसियां हैप्पी पासिया की तलाश कर रही थीं और उसपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था। एजेंसियों का कहना है कि हैप्पी पासिया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। उसने मनोरंजन कालिया के अलावा मजीठा पुलिस सटेशन और यूट्यूबर के घर पर भी ग्रेनेड अटैक करवाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों को बड़ा खतरा बताया था। दोनों ही देशों ने खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट भी साझा की थी जिसमें पासिका का नाम शामिल था।

हैप्पी पासिया अमृतसर के पास पासिया का ही रहने वाला है। वह भारत से भागकर कुछ समय यूके में रहा और फिर अवैध रूप से अणेरिका चला गया। 11 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ सेक्टर 10 के मकान पर हमला करने के आरोप में स्पेशल एनआईए कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। पासिया ने ही हमलावरों को विस्फोटक उपलब्ध करवाया था।