गोरखपुर महानगर के 6 वार्डों के 12876 घर सीवर लाइन से जुड़े, सीएम करेंगे लोकार्पण
Gorakhpur News - गोरखपुर में अमृत योजना के तहत 223.86 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना पूरी हो गई है। यह योजना गोरखनाथ मंदिर के पास छह वार्डों में 70 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के साथ-साथ 10 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अमृत योजना के तहत 223.86 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना जोन सी-2 पार्ट-वन का काम उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय ने पूरा कर लिया है। इस परियोजना से गोरखनाथ मंदिर से सटे छह प्रमुख वार्डों में 70 किमी सीवर लाइन बिछाकर 12,876 घरों को सीवर कनेक्शन की सुविधा दी गई है। वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोसनगर में 10 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और 40 एमएलडी का सीवेज पंपिंग स्टेशन भी सेवाएं देने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे। सीवरेज योजना जोन सी-2 पार्ट-वन के तहत गोरखनाथ मंदिर से सटे छह वार्डों माधोपुर, महाराणा प्रताप नगर, सूर्यकुण्डधाम नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, पुराना गोरखपुर और मानसरोवर नगर की 62,194 जनसंख्या को सीवर नेटवर्क से जोड़ा गया है। फिलहाल यह परियोजना 15 नवंबर 2024 को ही पूरी हो गई थी। 30 जनवरी से नगर निगम को हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। इस परियोजना से जुड़े छह वार्डों के पार्षदों जुबेर अहमद, पवन त्रिपाठी, आरती सिंह, रमेश यादव, जयंत उर्फ जयंत कुमार और आयशा खातून का कहना है कि सीवेज लाइन पड़ने से वार्ड में जहां स्वच्छता में इजाफा हुआ है। वहीं, बारिश के समय जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी।
नम्बर गेम
- 70 किलोमीटर में डाली गई सीवर लाइन, छह वार्ड जुड़े
- 10 एमएलडी क्षमता सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बना
- 40 एमएलडी का सीवेज पम्पिंग स्टेशन की तैयार
- सीएम योगी शनिवार को परियोजना का करेंगे लोकार्पण
आमजन को लाभ, रोहिन नदी की गुणवत्ता में सुधार
सीवेज सुविधा मिलने से जहां आमजन को जलभराव और सेप्टिक टैंक इस्तेमाल से राहत मिली। वहीं राप्ती की सहायक नदी रोहिन नदी में गिरने वाले छह प्रमुख नालों में से तीन बंसियाडीह, सुभाष चंद्र बोस नगर और ग्रीन सिटी फेज-2 के अतिरिक्त उसके कैचमेंट एरिया को सीवर नेटवर्क में शामिल कर उनका शोधित पानी रोहिन नदी में प्रवाहित किया जा रहा। इससे नदी की जल गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। परियोजना के साथ राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) नई दिल्ली के आदेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के अधीक्षण अभियंता, रतन सेन सिंह ने कहा, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमृत योजना के तहत 223.86 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना जोन सी-2 पार्ट-वन का लोकार्पण करेंगे। यह परियोजना न केवल स्वच्छता और रोहिन नदी की जल गुणवत्ता में सुधार लाएगी। बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।