सूबे का तीसरा भजन संध्या स्थल गोरक्षनगरी में बनेगा, सीएम करेंगे शिलान्यास
Gorakhpur News - गोरखपुर में रामजन्मभूमि अयोध्या और चित्रकूट के बाद अब भजन संध्या स्थल का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इसका शिलान्यास करेंगे। यह स्थल 3000 वर्ग मीटर में बनेगा, जिसमें 1014...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। रामजन्मभूमि अयोध्या एवं चित्रकूट के बाद अब गोरक्षनगरी में भजन संध्या स्थल का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। 12 करोड़ 94 लाख 80 हजार रुपये से बनने वाले भजन संध्या स्थल के लिए 06 करोड़ 47 लाख 40 हजार रुपये की प्रथम किस्त जारी हो गई है। भजन संध्यान स्थल का निर्माण ग्राम जंगल बेनी माधव नम्बर एक में 3000 वर्ग मीटर जमीन पर होगा। 1014 श्रद्धालुओं की क्षमता वाले भवन परिसर में 34 कार की पार्किंग की सुविधा होगी। महिलाओं और पुरुषों का चेंजिंग रूम, वीआईपी रूम अटैच टॉयलेट के साथ बनेगा। श्रद्धालु पुरुषों और महिलाओं की सुविधा के लिए टॉयलेट ब्लाक बनेंगे। राजकीय निर्माण निगम गोरखपुर के महाप्रबंधक डीपी सिंह ने बताया कि शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ग्राम जंगल बेनीमाधवन नम्बर एक में होगा निर्माण
हॉल के अलावा महिला और पुरुषो के लिए चेजिंग रूम बनेगा
12.95 करोड़ रुपये से 3000 वर्ग मीटर में बनेगा भजन संध्या स्थल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।