जेलेंस्की जिम्मेदार नहीं.. रूस-यूक्रेन युद्ध पर बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर
- Russia ukraine war updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर जेलेंस्की पर अपने तेवर नरम कर लिए हैं। इटली की पीएम मेलोनी के साथ मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध के लिए जेलेंस्की को जिम्मेदार नहीं मानते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमीर जेलेंस्की को लेकर नरम दिखाई पड़ रहे हैं। व्हाइट हाउस में मीडिया के सामने अपने उपराष्ट्रपति वैंस के साथ मिलकर जेलेंस्की को खरी-खोटी सुनाने वाले ट्रंप ने गुरुवार को अपने पुराने दावे से पीछे हटते हुए कहा कि वह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को जिम्मेदार नहीं मानते हैं। वह बस इस बात से चिंतित हैं कि यह युद्ध शुरू हुआ है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम जल्दी ही यूक्रेन के साथ एक मिनरल्स की डील साइन करेंगे।
व्हाइट हाउस में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ हुई मीटिंग के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात की। मीडिया के यूक्रेन के मुद्दे पर सवाल पूछने पर ट्रंप ने कहा, " मैं जेलेंस्की को युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं मानता हूं लेकिन मैं इस बात से बिलकुल भी खुश नहीं हूं कि उस क्षेत्र में युद्ध शुरू हुआ.. मैं उसे कोई दोष नहीं दे रहा हूं लेकिन यह जरूर कहूंगा कि उसने जो भी किया मैं उसका कोई बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।"
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के सामने दिया ट्रंप का यह बयान इसलिए भी ज्यादा मायने रखता है क्योंकि ट्रंप शुरुआत से ही जेलेंस्की पर हमलावर रहे हैं। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने युद्द के लिए पुतिन को उकसाने का आरोप जेलेंस्की पर मढ़ते हुए उन्हें लाखों मौतों का जिम्मेदार बताया था। वहीं दूसरी तरफ व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ वाक् युद्ध लड़कर गए जेलेंस्की ने ट्रंप को यूक्रेन आकर पुतिन द्वारा मचाई गई तबाही को अपनी आंखों से देखने का न्यौता दिया है।
वहीं ट्रंप की मीडिया से हुई इस बातचीत के दौरान साथ में मौजूद इटली की प्रधानमंत्री ने कहा, "हम एक साथ मिलकर यूक्रेन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, ताकि हम साथ मिलकर एक न्याय पूर्ण और स्थायी शांति का निर्माण कर सकें।
अपडेट की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।