पुतिन के लिए लड़ें चीनी सैनिक? जेलेंस्की के दावों पर चीन और रूस ने मिलाए सुर, खूब सुनाया
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में यह कहकर सनसनी मचा दी है कि चीन के 150 से ज्यादा सैनिक यूक्रेन युद्ध में उतरे हैं और वे रूस की ओर से जंग लड़ रहे हैं। जेलेंस्की के दावों पर चीन और रूस का क्या जवाब रहा?

उत्तर कोरिया के बाद क्या चीन भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मदद के लिए अपने लड़ाकों में यूक्रेन जंग में उतार रहा है? हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक हैरतअंगेज दावा किया है। इन दावों के मुताबिक चीन ने रूस की मदद के लिए 150 से ज्यादा चीनी सैनिकों को इस जंग में उतारा है। यहीं नहीं जेलेंस्की ने ऐसे दो चीनी नागरिकों को जिंदा पकड़ने का भी दावा किया है। उनके इन दावों को लेकर रूस से लेकर अमेरिका तक में खलबली मच गई है। अब रूस और चीन के प्रवक्ताओं ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
क्रेमलिन ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति की टिप्पणी को पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है। रूस ने कहा है कि जेलेंस्की बेमतलब यूक्रेन जंग में चीन का नाम घसीटा रहे हैं। रूस ने कहा है कि जंग को लेकर चीन बहुत ही स्पष्ट है और बीजिंग ने बेहद संतुलित स्थिति अपनाई है। जेलेंस्की की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि चीन इस संघर्ष में किसी भी तरह से हिस्सा नहीं ले रहा है। पेसकोव ने कहा, “ऐसा नहीं है। चीन एक संतुलित स्थिति अपनाता है। चीन हमारा रणनीतिक साझेदार, दोस्त और एक साथी है। जेलेंस्की गलत हैं।"
वहीं चीन ने यूक्रेन को गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने के खिलाफ चेतावनी दी है। चीनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि संकट के समय चीन हमेशा से शांतिपूर्ण समाधान का दृढ़ समर्थक रहा है। चीन ने आगे कहा कि वह अपने लोगों को विदेशी संघर्षों में लड़ने से रोकने का प्रयास करता है।
बता दें कि जेलेंस्की ने कहा है कि रूस सोशल मीडिया के जरिए चीनी नागरिकों की भर्ती कर रहा था और चीनी अधिकारियों को भी इसकी जानकारी थी। यह आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं जब फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण से कुछ दिन पहले ही रूस और चीन ने बिना किसी लिमिट वाली रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।