Volodymyr Zelenskiy says Ukrainian troops captured two Chinese citizens fighting for Russia क्या चीन ने यूक्रेन से लड़ने को रूस भेजी सेना? जेलेंस्की का दावा- 2 चीनियों को पकड़ा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Volodymyr Zelenskiy says Ukrainian troops captured two Chinese citizens fighting for Russia

क्या चीन ने यूक्रेन से लड़ने को रूस भेजी सेना? जेलेंस्की का दावा- 2 चीनियों को पकड़ा

  • राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'हमें पता है कि कब्जा करने वाली यूनिट्स में 2 से कहीं ज्यादा चीनी नागरिक हैं। हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं। खुफिया विभाग, सुरक्षा सेवा और सशस्त्र बलों की संबंधित इकाइयां इस पर काम कर रही हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
क्या चीन ने यूक्रेन से लड़ने को रूस भेजी सेना? जेलेंस्की का दावा- 2 चीनियों को पकड़ा

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सेना ने 2 चीनी नागरिकों को पकड़ा है, जो रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे थे। यह पहली बार है जब तीन साल से चल रहे इस युद्ध में चीनी नागरिकों को बंदी बनाया गया है। यह घटना पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई। जेलेंस्की ने इसकी जानकारी टेलीग्राम पर साझा की और कहा कि यह हरकत रूस-चीन संबंधों पर सवाल उठाती है। जेलेंस्की ने कहा, 'हमारी सेना ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा जो रूसी सेना के साथ मिलकर लड़ रहे थे। यह यूक्रेन की धरती पर डोनेट्स्क इलाके में हुआ। हमारे पास इन बंदियों के दस्तावेज, बैंक कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी मौजूद है।'

ये भी पढ़ें:रूस की लगातार बमबारी से परेशान हूं; अब रुक जाइए पुतिन; ट्रंप की भावुक अपील
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे यूक्रेनियों को भेजा ई-मेल, कहा- देश से निकलो, वरना…

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, 'हमें पता है कि कब्जा करने वाली यूनिट्स में 2 से कहीं ज्यादा चीनी नागरिक हैं। हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं। खुफिया विभाग, सुरक्षा सेवा और सशस्त्र बलों की संबंधित इकाइयां इस पर काम कर रही हैं। मैंने यूक्रेन के विदेश मंत्री को निर्देश दिया है कि वे तुरंत बीजिंग से संपर्क करें और यह पता करें कि चीन इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है। रूस का चीन को इस यूरोपीय युद्ध में शामिल करना, चाहे प्रत्यक्ष रूप से हो या अप्रत्यक्ष रूप से, यह साफ संकेत है कि पुतिन युद्ध को खत्म करने की बजाय इसे जारी रखना चाहते हैं।'

चीन के शांति के दावों पर उठे सवाल

इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने चीनी अधिकारी को तलब किया और उनसे सफाई मांगी है। सिबिहा ने कहा कि यह घटना चीन के शांति के दावों पर सवाल उठाती है। इससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में उसकी विश्वसनीयता कमजोर होती है। चीन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, बीजिंग ने पहले युद्ध में तटस्थता की बात कही थी और हथियारों की आपूर्ति से इनकार किया था। इस घटना ने रूस-चीन के संबंधों को फिर से चर्चा में ला दिया है। यह मामला वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ा सकता है। यह जांच का विषय है कि आखिर चीनी नागरिक रूसी सेना में कैसे शामिल हुए। इससे बहुत सारी चीजें साफ हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।