5 बार बोनस शेयर का तोहफा, महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 56 लाख रुपये से ज्यादा
- महारत्न कंपनी गेल के शेयरों में 20 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश अब बढ़कर 56 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने 5 बार बोनस शेयर बांटे हैं।

महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों ने 20 साल में 1 लाख रुपये को 56 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने इतना तगड़ा रिटर्न बोनस शेयरों के दम पर दिया है। गेल ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1,20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 48.12% है। वहीं, भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी की 51.88% हिस्सेदारी है।
गेल ने 5 बार दिए हैं बोनस शेयर
महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले 20 साल में 5 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2008 में निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। कंपनी ने मार्च 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर अपने निवेशकों को दिया। गेल ने मार्च 2018 में भी 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। कंपनी ने जुलाई 2019 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने 1 पर 1 बोनस शेयर दिया। गेल ने सितंबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए।
गेल ने 1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 56 लाख रुपये
महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 15 अप्रैल 2005 को 25.91 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 15 अप्रैल 2005 को 1 लाख रुपये से गेल के शेयर खरीदे होते तो उसे कंपनी के 3800 शेयर मिलते। गेल ने साल 2008 से लेकर साल 2022 तक अपने शेयरहोल्डर्स को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। अगर कंपनी की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 30,390 पहुंच जाती है। गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयर 17 अप्रैल 2025 को बीएसई में 186.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 30,390 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 56.81 लाख रुपये है। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए डिविडेंड को नहीं जोड़ा है।