स्वास्थ्य केंद्र के सार्वजनिक स्थान शौच करने पर काटा चालान
स्व़ पुलिन बाबू अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक व्यक्ति को खुले में शौच करना भारी पड़ गया। अस्पताल प्रशासन ने 100 रुपए का चालान काटा। भविष्य में किसी

दिनेशपुर। स्व़ पुलिन बाबू अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक व्यक्ति को खुले में शौच करना भारी पड़ गया। अस्पताल प्रशासन ने 100 रुपये का चालान काटा है। गुरुवार को दिनेशपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में काफी भीड़ थी। इसी दौरान ग्राम ढिमरी ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति ने ओपीडी कक्ष के बगल में लगी एक छायादार जामुन के पेड़ के नीचे शौच किया। जिस पर प्रभारी चिकित्सक डॉ़ प्रदीप पांडे की नजर ग्रामीण पर पड़ गई। इसके बाद चालान काटा गया। वहीं प्रभारी चिकित्सक पांडे ने बताया कि अस्पताल परिसर में काफी पर्याप्त मात्रा में शौचालय बने हुए हैं। सभी तीमारदार लोग उसका प्रयोग भी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।